प्राची कपरुवाण
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हराकर जीत
हासिल की। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने
139 रन की साझेदारी बनाई। जिसमें डेरिल मिशेल ने 44 गेंदों में 72 रन की
पारी खेली और ग्लेन फिलिप्स ने 52 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली। इन दो
पारियों की वजह से न्यूजीलैंड 19वें ओवर में ही 159 के लक्ष्य पर पहुंच
गई और सात विकेट से जीत हासिल की।
डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में अपनी
साझेदारी से सबके होश उड़ा दिए। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को सीरीज में
क्लीन स्वीप की कगार पर पहुंचा दिया।
पाकिस्तान के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने न्यूज़ीलैंड को शुरुआती झटके
दिए। न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को आउट करने के बाद एक समय मेजबान तीसरे
ओवर में 20 रन पर तीन विकेट खो चुका था लेकिन पाकिस्तान ने मिली इन
सफलताओँ को फायदा नहीं उठा पाया। एक बार फिर खराब फील्डिंग ने पाकिस्तान
को मैच में पीछे कर दिया । मैन आफ दि मैच बनें डेरिल मिचेल के दो कैच
पाकिस्तानी फील्डरों से छिटक गए।
इससे पहले पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपनी टीम के
लिए एक बहुत महत्त्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम के लिए 63 गेंदों
पर 90 रन बनाए। रिजवान ने तेज गेंदबाज मैट हेनरी (2-22) और लॉकी
फर्ग्यूसन (2-27) के खिलाफ रन बनाने के नए-नए तरीके ढूंढे, जिसमें वह
कामयाब होते हुए भी दिखें। उनके अलावा टीम के अन्य बड़े खिलाड़ी जैसे
बाबर, फखर और इफ्तिखार कुछ खास नहीं कर पाए जिसे रिज़वान एक छोर पर अकेले
पड़ गए।
रिज़वान के अलावा ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ 20 रन को पार करने वाले एकमात्र
दूसरे खिलाड़ीथे। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज एडम मिल्ने
को लगातार तीन छक्के लगाकर नौ गेंदों पर 21 रन बनाए।
बाबर आज़म ने पहले तीन मैचों में हाफ-सेंचुरी बनाई। बाबर पारी के सातवें
ओवर में मिल्ने की गेंद पर पुल करने का प्रयास में 19 रन पर आउट हो गए।
तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने फिन एलन, टिम सीफर्ट और विल यंग को आउट
करके 3-34 के आंकड़े के साथ मैच खत्म किया।
अगला मैच रविवार को हेगले ओवल मैदान पर खेला जाएगा। रविवार को होने वाले
अंतिम मैच में न्यूजीलैंड 5-0 से सीरीज अपने नाम कर सकता है।