जब सहवाग को धोनी ने किया वनडे टीम से बाहर, संन्यास लेना चाहते थे विरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर ने रोका

Date:

Share post:

राजीव मिश्रा, स्पोर्ट्स एडिटर 1st June :

वीरेंद्र सहवाग का नाम क्रिकेट क्रिकेट के उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल होता है. जो विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं… क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सहवाग के खेलने का अंदाज एक-सा होता था और वह गेंदबाजों की धुनाई करने में महारत हासिल थी. लेकिन सहवाग के करियर में एक समय ऐसा भी आया जब इस सलामी बल्लेबाज के मन में रिटायरमेंट लेने का विचार आया था


सहवाग ने कहा कि वह 2008 में ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान भारत के तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी ने उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया था, जिसके बाद वह वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते थे. सहवाग ने यह भी खुलासा किया कि यह सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने उन्हें वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेने से रोका था.
सहवाग ने कहा, ‘2008 में जब हम ऑस्ट्रेलिया में थे तो मेरे दिमाग में रिटायरमेंट का सवाल आया. मैंने टेस्ट सीरीज में वापसी की थी और 150 रन बनाए. वनडे में मैं तीन-चार प्रयासों में इतना स्कोर नहीं कर सका, इसलिए एमएस धोनी ने मुझे प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया तो मेरे दिमाग में एकदिवसीय क्रिकेट छोड़ने का विचार आया. मैंने सोचा कि मैं केवल टेस्ट क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा.’


सहवाग ने उस ट्राई सीरीज में चार मैचों में 6, 33, 11 और 14 रन बनाए थे, जिसके बाद इस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया था. एडिलेड में दो मैचों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने के बाद सहवाग को एक बार फिर सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले लीग मैच में प्लेइंग इलेवन में चुना गया, उस मैच में वह 14 रन ही बना सके, जिसके बाद उन्हें फिर ड्रॉप कर दिया गया. भारत ने उस सीबी सीरीज में बेस्ट ऑफ थ्री फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.


सहवाग ने कहा, ‘सचिन तेंदुलकर ने मुझे उस समय रिटायरमेंट लेने से रोका था. उन्होंने कहा कि यह आपके जीवन का एक बुरा दौर है. बस रुको, इस दौरे के बाद घर वापस जाओ, अच्छी तरह से सोचो और फिर तय करो कि आगे क्या करना है. मैं लकी रहा कि उस समय मैंने रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान, फिट हुए स्मिथ और मार्श 

  आर्यन कपूर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया...

रोहित शर्मा ने खत्म किया ओपनिंग को लेकर सस्पेंस, कहा केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत 

  आर्यन कपूर एडिलेड टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग पोजीशन को लेकर चल रहे सस्पेंस को खत्म...

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कैसा रहा शमी, भुवनेश्वर, अभिषेक और अन्य बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन 

  आर्यन कपूर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। पांच दिसंबर को भी...

100 रनों पर ढेर हुई भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया के सामने फिर किया निराश 

  आर्यन कपूर भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में महज 100...