सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के मुक़ाबले में अगर दोनों
टीमों के स्पिन आक्रमण की तुलना करें तो एसआरएच के पास मयंक मारकंडे,
शाहबाज अहमद हैं तो वहीं सीएसके के पास महेश तीक्षणा, रवींद्र जाडेजा
हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद
मयंक मारकंडे ने अब तक तीन मैचों में तीन विकेट हासिल कर पाए हैं लेकिन
वह बहुत महंगे साबित हुए हैं। मयंक ने अपनी पूर्व टीम मुंबई इंडियंस के
खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया था। उन्होंने चार ओवरों में 52 रन दिए थे
और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिली थी। युवा स्पिनर को टीम में अपनी जगह
बनाए रखने के लिए सीएसके के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा। स्पिन
गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर को एक ही मैच में मौका दिया गया था जिसमें
उन्होंने तीन ओवर गेंदबाजी की लेकिन कारगर साबित नहीं हुए। शाहबाज अहमद
भी तीन मैच में मात्र दो विकेट ही हासिल कर पाएं है 12.17 की औसत से रन
भी दिए है।
चेन्नई सुपर किंग्स
सीएसके की टीम ने अभी तक मात्र दो स्पिन गेंदबाज को खेलने का मौका दिया
है। महेश तीक्षणा को आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले में मौका दिया गया था
जिसमें वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। जडेजा ने तीनों मुकाबलों
में गेंदबाजी की है और वह फिलहाल टीम के एक इकलौते स्पिन गेंदबाज हैं जो
सीएसके से हर मैच में खेले हैं। जडेजा ने अभी तक इस सीजन में मात्र एक
विकेट हासिल किया है लेकिन लगभग 7 के औसत से गेंदबाजी करके बल्लेबाज को
रन बनाने का ज्यादा मौका नहीं दिया है। सीएसके की टीम में और भी कई स्पिन
गेंदबाज रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, युवा निशांत सिंधू और प्रशांत
सोलंकी भी मौजूद हैं। आने वाले समय में यह युवा स्पिन गेंदबाजों को खेलने
का मौका दे सकते हैं लेकिन इसके लिए पिचों के मिजाज़ को देखते हुए फैसला
किया जाएगा।
दोनों टीमों के स्पिन गेंदबाजी का पक्ष लगभग एक जैसा है। हालांकि सीएसके
ने अभी उनका ज्यादा प्रयोग नहीं किया है लेकिन उनकी टीम में भी कई स्पिन
गेंदबाज मौजूद हैं।