जुलाई के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ के नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा की गई

Date:

Share post:

आईसीसी हर महीने तीन खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मंथ पुरस्कार के लिए चुनता है। ये तीन मुख्य तौर पर ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिन्होंने एक महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है। इसी बीच जुलाई महीने में कमाल का प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ियों को आईसीसी ने नॉमिनेट किया है। जिसमे इंग्लैंड के जैक क्रॉली और क्रिस वोक्स और नीदरलैण्ड के युवा खिलाड़ी बास डी लीडे को नामांकित किया गया है

जैक क्रॉली (इंग्लैंड) : बल्ले के साथ इंग्लैंड के बैज़बॉल में जैक क्रॉली शीर्ष क्रम में धाकड़ बल्लेबाज हैं।दाएं हाथ का यह बल्लेबाज हाल ही में समाप्त हुई एशेज में नई गेंद के खिलाफ इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी था और उसने विशेष रूप से जुलाई में अपनी पारियों में शानदार प्रदर्शन किया था, विशेष रूप से ओल्ड ट्रैफर्ड में उनकी 189 रन की पारी। और आखिरी टेस्ट के दोनों पारियों में 22 और 73 रन की पारी और इनकी शानदार बल्लेबाजी के कारण इंग्लैंड को पांच मैचों की श्रृंखला 2-2 से बराबर करने में मदद मिली।

क्रिस वोक्स (इंग्लैंड) : तीसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम में क्रिस वोक्स को खिलाया जाता है जब इंग्लैंड 2-0 से पीछे था । श्रृंखला का रुख बदलने के लिए क्रिस वोक्स को शानदार प्रदर्शन की जरूरत की जरूरत थी और उन्होंने निश्चित रूप से प्रभाव डाला। एशेज के तीन टेस्ट में क्रिस वोक्स ने 19 विकेट लिए । आखिरी टेस्ट में बल्ले के साथ 36 रन और गेंद से पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार विकेट लिए। इनके ही शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने आखिरी तीन मैचों में दो मुकाबले जीती ।

बास डी लीडे (नीदरलैंड) : नीदरलैंड को क्रिकेट विश्व कप में स्थान दिलाने में मदद करने वाले स्टार बास डी लीडे ने अंतरराष्ट्रीय खेल में नाम कमाना जारी रखा है। 23 वर्षीय बास डी लीडे ने बुलावायो में स्कॉटलैंड के खिलाफ नीदरलैंड के लिए 5/52 का स्कोर किया और 123 रन बनाए। वह विव रिचर्ड्स, पॉल कॉलिंगवुड, रोहन मुस्तफा और अमेलिया केर के साथ जुड़कर वनडे क्रिकेट के इतिहास में पांच विकेट और शतक का दोहरा कारनामा करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए। जुलाई में दूसरे मैच में, डी लीड ने ओमान के खिलाफ 39 रन बनाए, और यह ऑलराउंडर अक्टूबर और नवंबर में क्रिकेट विश्व कप में एक बड़ी छाप छोड़ने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बढ़ा सकते हैं भारत का इंतजार

इस आइसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों को जिन चुनौतियों से पार पाना होगा उनमें से एक...

क्या इंग्लैंड में फिर है चैंपियन बनने की ताकत, लेकिन टीम में कमजोरियां भी कम नहीं

पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत होगी। पहले ही मैच...

इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में अहम होगें ब्रूक

पांच अक्टूबर से इंग्लैंड अपने वर्ल्ड कप खिताब को बचाव रखने के इरादे से उतरेगा। अनुभवी बेन स्टोक्स...

वर्ल्ड कप में मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे सफल बल्लेबाज और गेंदबाज

वन डे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाज की अगर बात करे तो सचिन तेंडुलकर का...