सुमित राज
जेम्स एंडरसन ने शुक्रवार को अपना आखिरी मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला था। उन्होंने 42 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। इंग्लैंड के एंडरसन ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि वह अपना आखिरी टेस्ट वेस्ट इंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेलेंगे। इस मैच में 4 विकेट लेकर एंडरसन ने अपना अंतरराष्ट्रीय करियर समाप्त किया। इस दिग्गज़ गेंदबाज के रिटायरमेंट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने अपने एक्स (ट्विटर) के मध्यम से एक भावुक पोस्ट लिखी। इंग्लिश पेसर को कई पूर्व दिग्गजों ने शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई दी जिसमे सचिन तेंडुलकर भी शामिल है तेंडुलकर ने लिखा – जिमी! आपने 22 साल के उस अविश्वसनीय स्पेल से फैंस को हैरान कर दिया। जब आप अलविदा कह रहे हैं तो यह एक छोटी सी बधाई है। आपको बॉलिंग करते देखना मेरे लिए खुशी की बात रही है। उस एक्शन, स्पीड, सटीकता, स्विंग और फिटनेस के साथ इतने लंबे समय तक क्रिकेट में बने रहना काफी बड़ी बात है। आपने अपने खेल से पीढ़ियों को प्रेरित किया है।”
तेंडुलकर ने कहा कि मैं आपके लिए अच्छे स्वास्थय की कामना करता हूं क्योंकि अब आप अपने अहम वक्त में आगे बढ़ रहे है, परिवार के साथ।
एंडरसन ने 2002 से 2024 तक इंग्लैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 194 वनडे, 188 टेस्ट और 19 टी-20 मुकाबले खेले। एंडरसन ने 704 विकेट के साथ अपना करियर खत्म किया, जिससे वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए। वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट दर्ज हैं। वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज़ गेंदबाज है।