आर्यन कपूर
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जाना है। मैच से पहले भारतीय टीम के मिडल ऑर्डर को लेकर काफी चर्चा हो रही है। सवाल है कि क्या केएल राहुल को बेंच पर बिठाया जाएगा? या शुभमन गिल की टीम में वापसी के साथ सरफराज खान को बाहर किया जाएगा? इन सभी बातों का जवाब असिस्टेंट कोच रायन टेन डोएश्टे ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में किया है।
गिल के कमबैक से किसका कटेगा पत्ता ?
बेंगलुरु टेस्ट में शुभमन गिल फिट ना होने के कारण मैच नहीं खेल सके थे लेकिन, दूसरे टेस्ट मैच से पहले गिल फिट हो गए हैं और वह वापसी के लिए तैयार हैं। दूसरी ओर केएल राहुल और सरफराज दोनों में से टीम किसकी तरफ जाएगी, इस पर अब भी सवाल है। हालांकि, असिस्टेंट कोच रायन टेन डोएश्टे ने साफ कर दिया कि सरफराज खान टीम का हिस्सा बने रहेंगे। वहीं, केएल राहुल अपनी खराब फॉर्म के चलते चर्चा का विषय बने हुए हैं।
केएल राहुल पिछले कुछ समय से बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए हैं। ऐसे में वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तक टीम का हिस्सा बने रहेंगे, इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। लेकिन, उनका सेना देशों में प्रदर्शन देखें तो वो काफी शानदार रहा है। पर बार-बार घरेलू मैदानों पर रन ना बनाना टीम के लिए चिंता का सबब बन रहा है।
सरफराज को लंबे समय तक बैक करेगी टीम
दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ़्रेंस में असिस्टेंट कोच ने बताया कि सरफराज खान टीम का हिस्सा बने रहेंगे। उनके साथ ऐसा कुछ नहीं होगा जो कुछ साल पहले करुण नायर के साथ हुआ था। इस बयान से समझा जा सकता है कि मैनेजमेंट भी सरफराज को बैक करने के मूड में हैं।
दूसरे टेस्ट से पहले कुछ खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल हैं। माना जा रहा है कि ऋषभ पंत घुटने की इंजरी के कारण मैच मिस कर सकते हैं। वॉशिंगटन सुंदर का अचानक टीम के टीम में शामिल होना भी अश्विन की फिटनेस पर सवाल खड़े कर रहा है। ऐसे में पुणे टेस्ट में भारत क्या प्लेइंग इलेवल लेकर मैदान पर उतरेगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।