पाकिस्तान के खिलाफ डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर चलता है और फॉर्मैट टेस्ट का हो तो रिकार्ड और शानदार हो जाता है। पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पहले बल्लेबाजी कर रही ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज वार्नर ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों को धुनाई करते हुए एतिहासिक सेंचुरी जड़ा। वॉर्नर की ये टेस्ट में 26वी सेंचुरी थी। वॉर्नर ने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ दिया है। इंजमाम ने अपने टेस्ट करियर में 25 सेंचुरी लगाए थे। इसके अलावा वॉर्नर का ये पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में छठी सेंचुरी है।ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टेस्ट किकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों में जावेद मियांदाद, एलन बॉर्डर, ग्रेग चैपल की बराबरी कर ली है।
डेविड वॉर्नर ने तेज सेंचुरी लगाकर मिचेल जॉनसन की आलोचना का भी करारा जवाब दिया है। डेविड वॉर्नर के साथी खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए वॉर्नर को चुनने की आलोचना की थी। मिचेल जॉनसन ने डेविड वॉर्नर की पिछले टेस्ट मैचों में खराब फॉर्म का हवाला देते हुए कहा था कि, हम उस खिलाड़ी को स्क्वॉड में क्यों चुन रहे हैं, जो अपनी फॉर्म पाने के लिए संघर्ष कर रहा है। इसके अलावा जॉनसन ने यह भी कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कैंडल करने वाले खिलाड़ी को हम हीरो जैसी विदाई क्यों दे रहे हैं। मिचेल जॉनसन की इस आलोचना की चर्चा पूरी ऑस्ट्रेलिया में हुई थी, लेकिन डेविड वॉर्नर ने अपने बल्ले से उनको जवाब दिया है। पहले दिन का दूसरा सीज़म खत्म होने के बाद डेविड वॉर्नर ने मिचेल जॉनसन को जवाब देते हुए कहा कि, आलोचनाएं हो होती रहेंगे, लेकिन आपको स्वीकार करके उन्हें चुप कराना होता है और इसके लिए बॉर्ड पर टीम के लिए रन बनाने से अच्छा दूसरा कोई तरीका नहीं है।
डेविड वॉर्नर ने 211 गेंदों में 164 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 77.73 का था, जबकि अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और 4 छक्के भी लगाए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर पहले दिन के खत्म होने पर 346 रन पांच विकेट के नुकसान पर था। मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी मौजूद हैं।