डेविड वॉर्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में सौ मुक़ाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। इसके अलावा वॉर्नर तीनों फॉर्मेट में अपने 100वें मुकाबले में 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं। वॉर्नर ने अपना 100वां टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। इस दौरान वॉर्नर ने 255 गेंद पर 200 रन की पारी खेली थी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर डेविड वॉर्नर ने अपने डबल सेंचुरी में दो छक्के और 16 चौके जमाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह मैच पारी और 182 रनों से जीता था। वॉर्नर ने अपना 100वां वनडे मैच 2017 में बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेला था। इस दौरान डेविड वॉर्नर ने 124 रन तूफानी पारी खेली थी। वॉर्नर ने चार छक्के और 12 चौके जड़े थे। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 21 रन से जीत लिया था। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अपना 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला है, जिसमें उन्होंने 70 रन बनाए हैं। डेविड वॉर्नर के अलावा न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और भारत के विराट कोहली ही क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे अधिक मैच खेल चुके हैं, लेकिन यह दोनों ही बल्लेबाज ऐसा कुछ करने में नाकाम रहे हैं।
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कहने वाले डेविड वॉर्नर ने मैच की शुरुआत से ही आक्रमक बल्लेबाजी की। वॉर्नर और जोश इंग्लिश ने पहले विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। डेविड वॉर्नर के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। हालांकि, टीम 200 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल रही। वेस्टइंडीज टारगेट का पीछा करते हुए करीब पहुंची लेकिन 11 रन से मैच हार गई। एडम जैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से तीन विकेट लिए। डेविड वॉर्नर को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।