साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम पारी खेलते हुए शतक लगाया। वनडे क्रिकेट में यह उनका 20वां शतक रहा जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस प्रारूप में वॉर्नर ने 5वां शतक लगाने में सफलता हासिल की। वॉर्नर पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाने में सफलता हासिल की। इस मैच में उन्होंने अपने साथी ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए साउथ अफ्रीकी धरती पर इतिहास भी रच दिया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए वॉर्नर और हेड ने पारी की शुरुआत की। दोनों ने कगिसो रबाडा, मार्को यानसेन और एनरिच नोर्त्जे जैसे गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हेड ने इस दौरान अपना अर्धशतक भी पर कर लिया। वह 10 ओवर की समाप्ति के समय 29 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं, वॉर्नर ने 32 गेंद पर 39 रन बनाए थे। ट्रेविस हेड 12वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने 36 गेंद की अपनी पारी में 64 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और तीन छक्के लगाए।
डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 85 गेंदों पर शतक लगाया और यह उनके वनडे करियर का 20वां शतक रहा। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 छक्के और 12 चौके जड़े साथ ही अपना शतक भी चौके के साथ पूरा किया। पिछले दिनों खराब फॉर्म में चल रहे वॉर्नर का वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटना कंगारू टीम के लिए काफी अच्छा संकेत है। वॉर्नर शायद भारत में अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे क्योंकि वह 36 साल के हो चुके हैं। वॉर्नर ने इस मैच में 93 गेंदों पर 106 रन बनाए और इस दौरान 3 छक्के और 12 चौके लगाए।
डेविड वॉर्नर ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 46वां शतक लगाया और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया सचिन ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 45 शतक लगाए थे जबकि क्रिस गेल 42 शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं। डेविड वॉर्नर ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनर 6000 रन पूरे किए। उन्होंने यह कमाल 140 पारियों में किया जबकि पहले नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 121 पारियों में वनडे में बतौर ओपनर 6000 रन पूरे किए थे और पहले नंबर पर हैं। डेविड वॉर्नर वनडे में सबसे तेज गति से बतौर ओपनर 6000 रन पूरे करने के मामले में धवन के साथ चौथे नंबर पर आ गए।