आयुषी सिंह 

भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने आईसीसी टी20 बैटिंग रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी पोजीशन हासिल की है। केवल 22 साल की उम्र में उन्होंने यह स्थान हासिल किया। तिलक ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 72 रन बनाए जिससे उनकी रैंकिंग में जबरदस्त सुधार हुआ। इस समय वह सिर्फ 23 रेटिंग पॉइंट्स से टॉप रैंक वाले ट्रैविस हैड से पीछे हैं। अगर तिलक वर्मा इंग्लैंड के बाकी दोनों टी20 मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वह बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं और सबसे युवा बल्लेबाज बन सकते हैं जिन्होंने टी20 बैटिंग रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है।

 

तिलक वर्मा ने अब तक 23 टी20 मैचों में 725 रन बनाए हैं जिनमें दो सेंचुरी भी शामिल हैं। उनका औसत 55.76 और स्ट्राइक रेट 155.24 है। तिलक की लगातार बेहतरीन पारियों ने उन्हें सटीक तकनीक और मानसिक मजबूती का उदाहरण बना दिया है।

 

वहीं इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद ने भी गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पोजीशन हासिल की है। रशीद ने इंग्लैंड की तरफ से टी20 मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए इस पोजीशन को दोबारा हासिल किया। आदिल ने वेस्टइंडीज के अकील होसैन को पछाड़कर टी20I गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। रशीद इससे पहले दिसंबर 2023 से दिसंबर 2024 तक नंबर वन गेंदबाज रह चुके हैं।

टी20 रैंकिंग के अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी कुछ दिलचस्प बदलाव हुए हैं। पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नौमन अली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में करियर की टॉप फाइव पोजीशन हासिल की है। नौमन ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैट-ट्रिक लेने का कमाल किया।

 

इसके अलावा पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। उन्होंने 17वें से 15वें स्थान पर कदम रखा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here