आईपीएल में प्लेऑफ की रेस अब रोमांचक हो गई है। गुजरात जायंट्स की यूपी
वॉरियर्स पर जीत के बाद आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता
थोड़ा आसान हो गया है। हालांकि अभी लीग में दो मुकाबले अभी बाकी हैं।
हालांकि इस मैच के परिणाम से इस सीजन के प्वाइंट टेबल पर कोई असर नहीं
पड़ा है।
मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने दस-दस पॉइंट्स के साथ पहले ही
प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। आरसीबी के खिलाफ एक रन से करीबी जीत
के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने सात में से पांच मैच में जीत हासिल की थी और
साथ ही प्लेऑफ में प्रवेश किया।
पॉइंट टेबल में बाकी तीन टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे स्थान पर है
जबकि यूपी वॉरियर्स चौथे स्थान पर और गुजरात जायंट्स पांचवें स्थान पर
है। यानी तीसरे से पांचवें स्थान की टीमों – आरसीबी, यूपी वॉरियर्स और
गुजरात जाएंट्स की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है।
आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच 12 मार्च को मुकाबला खेला जाना वाला है
जिसमें अगर आरसीबी को जीतती है तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
इसके बाद 13 मार्च को गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला
जाएगा जिसमें उन्हें बड़े आंकड़ों से मैच में जीत हासिल करनी होगी। अगर
ऐसा होता है तो गुजरात जायंट्स नेट रन रेट में यूपी वॉरियर्स से आगे निकल
जाएगी और प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई कर लेगी।
यूपी वॉरियर्स पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है जिसकी वजह से वह करीब
प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के कगार पर है। हालांकि अगर मुंबई इंडियंस ने
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाफ बड़े अंतर से मैच जीत लिया तो यूपी
के पास क्वालीफाई करने का मौका बरकरार रह सकता है।