हिमांक द्विवेदी
आईसीसी ने हाल ही में 2024 के लिए अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर की घोषणा की है। इस टीम में भारत के तीन प्रमुख खिलाड़ियों – तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने जगह बनाई है। इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन बीते साल शानदार रहा, जिसने उन्हें इस प्रतिष्ठित सूची में जगह दिलाई। इस टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को सौंपी गई है।
बॉलर्स में बुमराह बने पहली पसंद
जसप्रीत बुमराह को इस टीम में शामिल किया जाना उनके बेहतरीन प्रदर्शन का प्रमाण है। 2024 में उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 65 विकेट झटके। उनकी इकोनॉमी भी कम रही इससे यह पता चलता है कि वह सिर्फ विकेट लेने वाले गेंदबाज ही नहीं बल्कि रन रोकने में भी माहिर हैं। बुमराह ने अपनी अचूक बॉलिंग से भारत को कई अहम मैचों में जीत दिलाने में मदद की। बॉर्डर गॉवसकर ट्रॉफी में उन्होंने अकेले 32 विकेट झटके थे।
यशस्वी जायसवाल उभरता सितारा
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए 2024 यादगार साल रहा। उन्होंने कुल 15 टेस्ट मैच खेले और 50.33 की औसत से 1510 रन बनाए। जायसवाल ने भारतीय बल्लेबाजी क्रम को नई मजबूती दी है। जायसवाल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में देखने को मिला जहां उन्होंने 214 रनों की पारी खेली। बॉर्डर गॉवसकर ट्रॉफी के पर्थ टेस्ट में उनकी 161 रन की पारी निर्णायक रही।
ऑलराउंड प्रदर्शन का ईनाम जडेजा को
रवींद्र जडेजा ने अपने ऑलराउंड खेल से 2024 में भारतीय टीम को कई मैच जिताए। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 527 रन बनाए और 48 विकेट झटके। जडेजा का सबसे शानदार प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में खेले टेस्ट में आया। उन्होंने दो परियों में 10 विकेट लिए थे। जडेजा के बल्लेबाजी बल्लेबाजी क्रम को भी मजबूती देते हैं। 2024 में जडेजा ने अपनी फील्डिंग से भी दर्शकों का दिल जीता। उनके कई डाइविंग कैच और रन आउट ने भारत के पक्ष में मैच पलट दिए।
आईसीसी टेस्ट टीम में शामिल अन्य खिलाड़ी
इस टीम में इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों ने जगह बनाई है, जिनमें जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक और ओली रॉबिन्सन शामिल हैं। इसके अलावा, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी टीम में शामिल हैं। कमिंस ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी और बेहतरीन नेतृत्व कौशल से यह सम्मान पाया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क और इंग्लैंड के ओली रॉबिन्सन ने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती दी जबकि केन विलियमसन ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी क्रम को स्थिरता प्रदान की।
2024 भारतीय टीम के लिए एक मुश्किल भरा रहा। भारत ने घर में कुछ बड़ी जीत दर्ज की लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज गवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार ने उनकी कमजोरियों को उजागर कर दिया। इसके बावजूद बुमराह, जायसवाल और जडेजा ने अपने व्यक्तिगत प्रदर्शन से सबका दिल जीता।
आईसीसी महिला वनडे टीम में भी दो भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा जगह बनाने में सफल रहीं। यह टीम न केवल भारतीय महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का विषय है बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारत के पास अभी भी विश्व स्तरीय खिलाड़ी है । आने वाले सालों में वह और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर स्मृति मंधाना, लौरा वोलवार्ट (कप्तान), चमारती अथापट्टू, हेले मैथ्यूज, मारिजाने काप, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, एमी जोन्स (विकेट कीपर), दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, केट क्रॉस।