आर्यन कपूर
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में बुधवार को तीसरे टी20 मैच में उतरने से पहले भारतीय टीम अपनी पिछली गलतियों को सुधारना चाहेगी। दूसरा टी20 मैच भारत के कब्जे में आ सकता था लेकिन ट्राइस्टन स्टब्स और जेराल्ड कोएट्ज़ी ने ऐसा नहीं होने दिया।
1-1 की बराबरी पर सीरीज
पिछले मैच में खराब बल्लेबाजी के बावजूद भारत मैच जीतने की स्थिति में था। भारतीय टीम के लिए तीसरा मैच जीतना बेहद जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता तो भारत के हाथों से एक और सीरीज फिसल जाएगी। अर्शदीप और आवेश खान का अंतिम ओवरों में रनों की गति पर अंकुश न लगा पाना और टॉप ऑर्डर की विफलता दूसरे मैच में भारत की हार का कारण बने थे जिससे वरुण चक्रवर्ती के पंजे और रवि बिश्नोई की बेहतरीन गेंदबाजी पर पानी फिर गया था।
पहले मैच में संजू सैमसन ने सेंचुरी जड़ी थी। ऐसे में उनसे उम्मीद होगी कि संजू के बल्ले से एक बार फिर अच्छी पारी देखने को मिले। अभिषेक शर्मा और रिंकू सिंह का बल्ला सीरीज में पूरी तरह खामोश रहा और सूर्यकुमार यादव भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ऐसे में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक कप्तानी पारी की उम्मीद होगी।
अक्षर को नहीं दी गेंदबाजी
पहले और दूसरे मैच में अक्षर पटेल को सिर्फ एक ही ओवर दिया गया। अच्छी गेंदबाजी करने के बावजूद कप्तान ने उन्हें गेंदबाजी नहीं दी। ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि कप्तान सूर्यकुमार यादव उन्हें इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे। पिछले मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को पिच से मदद मिल रही थी और अक्षर ने भी अपने ओवर में सिर्फ दो रन दिए थे उसके बाद भी उनका पूरे ओवर ना डालना कई सवाल खड़े करता है। अभिषेक शर्मा की खराब फॉर्म भी परेशानी का सबब बना हुई है क्योंकि अगर उनकी जिम्बाब्वे के खिलाफ सेंचुरी को निकाल कर उनके बाकी मैचों को देखा जाए तो वह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। रिंकू सिंह भी अभी तक वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है।