दीपक चाहर की रिसेप्शन पार्टी को खूब इंजॉय किया टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने

Date:

Share post:

– Cricket Correspondent 7th June

हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी के बंधन में बंधे टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज़ दीपक चाहर ने बीते शुक्रवार को दिल्ली में रिसेप्शन पार्टी रखी थी जिसमें टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों सहित कई पूर्व खिलाड़ी भी इस पार्टी में शामिल हुए थे। इसमें कई खिलाड़ी तो पहले से ही दिल्ली में मौजूद थे जो वहां से ही पार्टी में शामिल हुए थे।

दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टी 20 सीरीज़ का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाना है जिसके चलते टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहले से ही वहां मौजूद थे। वहीं दीपक चाहर और जया भारद्वाज की इस रिसेप्शन पार्टी में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज़ सुरेश रैना अपनी पत्नी प्रियंका के साथ पहुंचे थे। रैना और दीपक चाहर दोनों एक साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। वहीं रैना के अलावा सीएसके के बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे।

इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार के साथ-साथ स्पिनर कर्ण शर्मा, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, ईशान किशन और रवि बिश्नोई भी इस पार्टी का हिस्सा रहे । इतना ही नहीं दीपक की इस पार्टी में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान समय में कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा भी इस पार्टी में इंजॉय करते नजर आए थे। टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच संजय बांगड़ भी इस पार्टी के साक्षी बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

साउद शकील ने जगाई पाकिस्तान को मध्य क्रम में बड़ी उम्मीद

जिस बल्लेबाज़ ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट में धाकड़ आगाज़ किया हो और सिर्फ सात टेस्ट में एक...

वर्ल्ड कप जीत तय करेगी राहुल द्रविड़ कोचिंग करिअर को

राहुल द्रविड़ के लिए यह वर्ल्ड कप बहुत खास है। द्रविड़ एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में...

वर्ल्ड कप 2023 में अपने पहले मैच में नहीं दिखेंगे न्यूजीलैंड औरबांग्लादेश के कप्तान

न्यूज़ीलैंड को वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच इंग्लैंड से पांच अक्टूबर कोखेलना है लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड...

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप के लिए टीम का किया ऐलान, एश्टन एगर को बाहर कर मार्नस लाबुशेन को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इंजरी के कारण ऑस्ट्रेलिया को...