~सुहानी गुप्ता
भारत की दीप्ति शर्मा को दिसम्बर 2023 के महीने के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया गया। इस दौरान उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में 39 रन देकर नौ खिलाड़ियों को आउट किया। इतना ही नहीं, उन्होंने पहली पारी में नम्बर सात पर बल्लेबाज़ी करते हुए 67 रन की पारी भी खेली जिससे टीम को अच्छे खासे स्कोर बनाने में मदद मिली। वह इस मैच की प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका शानदार प्रदर्शन जारी रहा। इस बार वह आठवें नम्बर पर बल्लेबाज़ी के लिए उतरीं और उन्होंने 78 रन की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भारतीय खिलाड़ी
की चौथी सबसे बड़ी पारी थी। इतना ही नहीं, उन्होंने दो विकेट भी चटकाए जिसमें एलीशा हीली का महत्वपूर्ण विकेट शामिल था। इस तरह दीप्ति भारत को एक और ऐतिहासिक जीत दिलाने में मददगार रही। यह ऑस्ट्रेलिया पर भारत की
पहली जीत भी है।
दीप्ति ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि वह इन दिनों काफी अच्छी फॉर्म में हैं। और अपने प्रदर्शन को सम्मान मिलने पर गर्व महसूस कर रही हैं। उन्होंने अपनी टीम के साथियों को यह पुरस्कार जीतने में मदद करने के लिए आभार भी व्यक्त किया।
दिसम्बर 2023 के आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए तीन नॉमिनीज थे –भारत की जेमिमा रॉड्रिग्स, प्रीशमारांजे और दीप्ति शर्मा। जेमिमा रोड्रिग्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 68 र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 73 रन की पारियां खेलीं जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में उन्होंने 82, 44 और 25 रन की पारियां खेलीं। वहीं प्रीशियस ने चार टी-20 मैचों में 11 विकेट हासिल किए जिसमें एक मौके पर पांच विकेट शामिल हैं। दो मैचों में उन्हें तीन-तीन विकेट हासिल हुए। दीप्ति का प्रदर्शन इन दोनों पर इसलिए हावी रहा क्योंकि उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन करके भारत को
जिताया जबकि जेमिमा केवल बल्ले से चमकीं जबकि प्रीशियस गेंदबाज़ी से। वही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करने और तीन बार पांच-पांच विकेट हासिल करने के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ
पुरस्कार के लिए चुना गया।