आर्यन कपूर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम अब एडिलेड टेस्ट में जीतने को देखेगी लेकिन इस बीच शुभमन गिल की फिटनेस भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। अब सवाल खड़ा होता है कि गिल की वापसी कब तक होगी।
गिल को हुआ था फ्रेक्चर
प्रैक्टिस मैच के दौरान शुभमन गिल के अंगूठे पर हेयरलाइन फ्रेक्चर हुआ था। इस इंजरी के कारण शुभमन गिल पर्थ टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। अब भारतीय टीम का कारवां एडिलेड पहुंच गया है। ऐसे में शुभमन गिल का टीम में न होना भारतीय टीम के लिए मुश्किल भरा हो सकता है क्योंकि एडिलेड टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाना है। भारतीय टीम ने जब आखिरी बार पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेला था तब भारतीय बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ा गई थी। अब भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि शुभमन गिल पूरी तरह से फिट होकर वापसी करें। अगर गिल एडिलेड टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट नहीं हो पाते तो नंबर-3 पर कौन बल्लेबाजी करेगा इसपर भारतीय मैनेजमेंट को बड़ा फैसला लेना होगा।
भारत ने जीता पहला मैच
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-2025 का आगाज भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा रहा। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के किले को भेदने का काम किया था। साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ को अपनी जीत का गढ़ बनाया था और इसकी शुरुआत भारतीय टीम से ही की थी। अब भारतीय टीम पहले मैच में मिली जीत की बढ़त को और बड़ा करने करने की कोशिश करेगी। भारत के लिए यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से जीतना बहुत जरूरी है। भारत को अपने दम पर फाइनल तक पहुंचने के लिए चार मैच जीतने होंगे। हालांकि यह काम बिल्कुल आसान नहीं होने वाला लेकिन यह नामुमकिन भी नहीं है।