केपटाउन में होने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा
झटका लगा है। तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्ज़ी टीम से बाहर हो गए हैं। तीन
जनवरी से खेले जाने वाले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। गेराल्ड
टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में फिटनेस संबंधी परेशानियों का सामना कर
रहे थे।
कोएत्जी को पहले टेस्ट के दौरान शरीर के एक हिस्से में सूजन हो गई और
तीसरे दिन गेंदबाजी जारी रखने के कारण उनकी स्थिति और बिगड़ गई। शुक्रवार
को उनका स्कैन कराया गया, जिससे उनकी इंजरी की गंभीरता का पता चला। इसके
बाद भी इन्होंने पूरा टेस्ट मैच खेला लेकिन दूसरे मुकाबले तक फिट नहीं हो
सकेंगे। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी दी।
भारत को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा
था। इस मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए और दूसरी पारी में
टीम 131 रन पर ही सिमट गई। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में
408 रन बनाए थे और टीम ने पारी और 32 रनों से मैच जीत लिया। कोएत्ज़ी ने
पहली पारी में 16 ओवर की गेंदबाज़ी की और इस दौरान 74 रन देकर एक विकेट
हासिल किया। वहीं दूसरी पारी में पांच ओवर ही गेंदबाज़ी कर सके। उन्होंने
28 रन दिए और एक भी विकेट नहीं मिला। कोएत्जी इस मैच के दौरान गेंदबाजी
करते हुए ज्यादा चोटिल हो गए।
लुंगी एंगिडी को दूसरे टेस्ट में कोएत्जी की जगह प्लेइंग-11 में खिलाया
जा सकता है। इससे पहले तेम्बा बावुमा भी इंजरी के कारण पहले मैच में
बैटिंग करने नहीं आए और आखिरी टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह डीन
एल्गर कप्तानी करते दिखेंगे। अपने करियर का आखिरी मुकाबला बतौर खेलना
एल्गर के लिए यादगार होगा। कोएत्जी ने वर्ल्ड कप 2023 में सनसनी मचाई
थी और आठ मैचों में 19.80 के औसत से 20 विकेट हासिल किए। टेस्ट में कुल
मिलाकर उन्होंने 24.50 के औसत से 10 विकेट झटके। कोएत्जी को हाल ही में
आईपीएल 2024 के लिए मुंबई इंडियंस ने पांच करोड़ में खरीदा था।