गौतम प्रजापति
आईपीएल 2025 के रिटेंशन की लिस्ट आ चुकी है जिसमें ऐसे बहुत से भारतीय खिलाड़ी हैं जिसमें उनको अपने फ्रेंचाइजी टीम ने रिटेन नहीं किया है और आईपीएल का मेगा ऑक्शन 24 और 25 को दुबई के जेद्दाह में होना है।
कौन कितने बेस प्राइस में ?
भारत के कई ऐसे स्टार प्लेयर जो रिटेन नहीं हुए लेकिन ऑक्शन में उनका बेस प्राइस दो करोड़ है। इस सूची में ऋषभ पंत, श्रेयष अय्यर, के एल राहुल, आर अश्विन, यजुवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी शामिल है।
पिछले आईपीएल का इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन
ऋषभ पंत भारत की मौजूदा टीम का हिस्सा हैं। पंत ने पिछले साल के आईपीएल में 155.6 के स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए थे जिसमें तीन हाफ सेंचुरी भी शामिल थी। श्रेयष अय्यर ने 146.86 के स्ट्राइक रेट से 351 रन बनाए थे जिसमें उन्होंने दो हाफ सेंचुरी बनाई जबकि के एल राहुल ने 136.12 के स्ट्राइक रेट से 520 रन बनाए जिसमें चार हाफ सेंचुरी थीं।
वहीं अश्विन ने 15 मैचों में 8.49 के इकॉनमी से नौ विकेट चटकाए जबकि चहल ने भी 15 मैच खेलते हुए 9.41 इकॉनमी से 18 विकेट चटकाए लेकिन मोहम्मद शमी आईपीएल का पिछला सीज़न नहीं खेल सके। वह वर्ल्ड कप 2023 के बाद नहीं खेले लेकिन वह 2023 के आईपीएल में 17 मैच में 8.03 के इकॉनमी से 28 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने। इन सभी का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है।
कुछ ऐसे भी भारतीय खिलाड़ी है जो रिटेन नहीं हुए पर ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 75 लाख है। मोहम्मद सिराज़, ईशान किशन, दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, मुकेश कुमार, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, टी नटराजन, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, वाशिंग्टन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, उमरान मलिक और क्रुणाल पांडया शामिल हैं।
जिनका बेस प्राइस है 75 लाख
वेंकटेश अय्यर ने पिछले आईपीएल में 14 मैचों में 158.80 के औसत से 370 रन बनाए थे और गेंदबाजी में 15 मैचों में एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे जबकि अय्यर की सेंचुरी 2023 के सीज़न में आई थी। ईशान किशन ने 14 मैचों में 148.84 के औसत से 320 रन बनाए थे। वाशिंग्टन सुंदर ने सिर्फ दो ही मैच खेले थे जिसमें उन्हें 14.80 की औसत से मात्र एक विकेट हासिल हुआ। मोहम्मद सिराज़ ने 14 मैचों में 9.19 की इकॉनमी से 15 विकेट चटकाए। दीपक चाहर ने आठ मैचों में 8.59 के औसत से आठ विकेट हासिल किए थे। आवेश खान ने 16 मैचों में 9.59 की इकॉनमी से 19 विकेट चटकाए थे। मुकेश कुमार ने 10 मैच खेलते हुए 10.37 की इकॉनमी से 17 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर कुमार ने 16 मैचों में 9.35 की इकॉनमी से 11 विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा 2023 और 2024 में इंजरी के कारण नहीं खेल पाए थे जबकि 2022 के सीज़न में उन्होंने 17 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे। टी नटराजन ने 14 मैच खेलते हुए 9.06 की इकॉनमी से 19 विकेट चटकाए। अर्शदीप सिंह ने 14 मैचों में 10.03 की इकॉनमी से 19 विकेट चटकाए। हर्षल पटेल 14 मैच खेलते हुए 9.73 की इकॉनमी से 24 विकेट लेकर पर्पल कैप विजेता रहे थे। शार्दुल ठाकुर ने नौ मैच में 9.23 में पॉच विकेट लिए थे। खलील अहमद ने 14 मैचों में 17 चटकाए जिसमें इनकी इकॉनमी 9.58 रही। उमरान मलिक ने आईपीएल 2024 के पूरे सीज़न में एक मैच खेला था जिसमें इन्हें कोई विकेट नहीं मिला। ऑल राउंडर क्रुणाल पांडया ने बैटिंग में 14 मैच में 126.67 के स्ट्राइक रेट से 133 रन ही बना सके थे जबकि गेंदबाजी में 7.73 की इकॉनमी से 6 विकेट चटकाए थे।