आशीष मिश्रा
धर्मशाला मैच का पहला दिन पूरी तरह से भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा। कुलदीप यादव और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी ने मिलकर अंग्रेजी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। इंग्लैंड टीम पहले दिन ही 218 रन पर सिमट गई है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम की पकड़ मैच पर मजबूत है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ओपनिंग करने उतरे जैक क्राउली और बेन डकैट ने अच्छी शुरुआत की। दोनों ओपनर ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े लेकिन इसके बाद लगातार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। खासकर, इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों के पास भारतीय स्पिनरों का कोई जवाब नहीं था। 175 रनों पर चौथा विकेट गंवाने वाली अंग्रेज टीम के आठ बल्लेबाज 183 रनों के अंदर आउट हो गए। जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रनों की अच्छी पारी खेली, लेकिन और कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं निभा पाया।
भारत की स्पिन गेंदबाजी कमाल की रही। चाइनामैन कुलदीप यादव सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। उन्होंने पांच विकेट झटके जिसमे तीन विकेट उन्होंने गुगली पर चटकाए। रविचंद्रन अश्विन ने भी कमाल की गेंदबाजी की और अपने सौवें टेस्ट में चार विकेट हासिल किए। इसी के साथ अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 500 विकेट भी पूरे कर लिए। रवींद्र जडेजा ने एक ही विकेट चटकाया लेकिन अपने सटीक टप्पे और कंजुसी से रन देने की कला से उन्होंने अंग्रेज बल्लेबाजों के खूब परेशान किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत शानदार रही। ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 104 रन जोड़े। यशस्वी जायसवाल ने 58 गेंदों पर 57 रनों की तूफानी पारी खली। शोएब बशीर की गेंद पर बेन फोक्स ने यशस्वी जायसवाल को स्टंप आउट किया। रोहित शर्मा ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे। दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं और अभी टीम इंग्लैंड की पहली पारी से 83 रन पीछे है। रोहित शर्मा 52 रन और शुभमन गिल 26 रन बनाकर अभी क्रीज पर मौजूद हैं।