धोनी ने बताया चेन्नई सुपर किंग्स को संभालना नहीं था आसान

Date:

Share post:

~आशीष मिश्रा

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि एक ही टीम में दुनिया के कई देशों के खिलाड़ियों को लाना और फिर उन्हें जानना, समझना आईपीएल को एक रोमांचक टूर्नामेंट बनाता है।

एक नैशनल टीम में एक ही देश के खिलाड़ी होते हैं लेकिन जब बात आईपीएल की हो तो एक टीम में कई देशों के खिलाड़ी मौजूद होते हैं और उन्हें समझना और उनके बीच में तालमेल बिठाना किसी भी कप्तान के लिए बड़ा मुश्किल होता है।

महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 की सीएसके टीम को याद करते हुए कहा कि उस टीम में ऑस्ट्रेलियाई महान मैथ्यू हेडन, माइक हसी, श्रीलंका के स्पिन दिग्गज मुथैया मुरलीधरन और कई अन्य खिलाड़ी शामिल थे। उन्होंने कहा, ‘2008 में खेलने वाली चेन्नई की टीम संतुलित थी और टीम के पास काफी ऑलराउंडर थे। टीम के पास मैथ्यू हेडन, माइक हसी, मुथैया मुरलीधरन, मखाया एंटिनी और जैकब ओरम जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का एक विशाल पूल था। उन सभी को एक ड्रेसिंग रूम में एकजुट करना, एक-दूसरे को जानना बड़ी चुनौती थी।’

कप्तान किसी भी टीम का चेहरा होता है। कप्तान पर न केवल टीम को जिताने का बल्कि टीम में एकता बनाए रखने का और टीम में संतुलन बनाए रखने का भी दबाव होता है। इस पर धोनी ने कहा कि, ‘मैं हमेशा मानता था कि जब आप एक टीम का नेतृत्व कर रहे होते हैं तो यह तय करना महत्वपूर्ण है कि आप एक-दूसरे को समझते हैं। एक बार जब आप किसी खिलाड़ी को जान लेते हो तो आपको उसकी ताकत और उसकी कमजोरियों का पता चल जाता है। फिर एक टीम के रूप में सही दिशा में आगे बढ़ना आसान हो जाता है।’ धोनी ने सीएसके को पांच आईपीएल खिताब  (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) दिलाए हैं। चेन्नई को पांच खिताब दिलाने के अलावा धोनी ने 2010 और 2014 में ‘येलो ब्रिगेड’ की कप्तानी करते हुए दो चैम्पियंस लीग टी20 खिताब भी जीते।

आईपीएल में दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते हैं और उन्हें एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है। इससे खिलाड़ियों को एक दूसरे के स्वभाव और व्यक्तित्व को पहचानने का मौका मिलता है। कुछ ऐसा ही मानना है धोनी का। उन्होंने कहा, ‘आईपीएल ने मुझे विदेशी खिलाड़ियों को समझने का मौका दिया। मैं विपक्षी खिलाड़ियों से ज्यादा बात नहीं करता लेकिन आईपीएल ने अन्य खिलाड़ियों के बारे में जानने का मौका दिया। वे क्रिकेट के बारे में क्या सोचते हैं, उनकी संस्कृति को जानने का मौका मिला। इन सभी ने आईपीएल को बहुत दिलचस्प बना दिया।’

2024 आईपीएल में धोनी के फैंस यही चाहेंगे की चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर से विजेता बने और धोनी की विदाई शानदार हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

छक्कों का तूफान…IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप बल्लेबाज़

निष्ठा चौहान आईपीएल क्रिकेट को दनादन क्रिकेट भी कहा जाता है जिसमें पॉवर हिटिंग का अपना महत्व है। बात...

शुभमन गिल ने किया इस साल की अपनी रणनीति का खुलासा

ऋतु जोशी गुजरात टाइटंस इस बार आईपीएल में अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी...

IPL 2025: समीर रिजवी की सेंचुरी और धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट…लेकिन पथिराना ने दो बार किया बोल्ड

निष्ठा चौहान आईपीएल 2025 में 23 मार्च को चेन्नई में धमाल मचाने उतरेंगे एमएस धोनी। इस दौरान  सीएसके का मुकाबला...

सूर्यकुमार यादव को मुम्बई इंडियंस में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

ऋतु जोशी हार्दिक पांड्या पर लगे एक मैच के बैन के बाद सूर्यकुमार यादव मुम्बई इंडियंस की ओर से...