मुंबई के खिलाफ नीतीश राणा ने शानदार सेंचुरी जड़ी। वह उत्तरप्रदेश के लिए
अपना पहला सीजन खेल रहे हैं और कप्तानी भी कर रहे हैं। इससे पहले दिल्ली
टीम की कमान संभालते थे लेकिन दिल्ली की टीम ने युवा यश ढुल को पिछले
सीजन में कप्तान बनाया जिस कारण नीतीश राणा ने दिल्ली की टीम छोड़कर
उत्तरप्रदेश से खेलना शुरू किया। दिल्ली की टीम ने इस सीजन में शर्मनाक
प्रदर्शन किया है। टीम ने यश ढुल को कप्तानी से भी हटा दिया है। नए
कप्तान के रूप में हिम्मत सिंह को नियुक्त किया है, जिन्होंने शानदार
सेंचुरी बनाकर कप्तानी पारी खेली।
रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा
है। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने सामने हैं। टॉस जीतकर
उत्तर प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी के लिए मुंबई को न्योता दिया, जिसके बाद
टीम 198 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रहाणे और शिवम दुबे बल्ले से कुछ खास नहीं
कर पाए। उत्तरप्रदेश के ओपनर बल्लेबाज समर्थ सिंह ने हाफ सेंचुरी जड़ी और
नीतीश राणा ने 120 गेंदों में 105 रन बनाए जिसमें 12 चौके और पांच छक्के
जड़े। नीतीश राणा की इस पारी की मदद से उत्तर प्रदेश की टीम 250 रन का
आंकड़ा पार कर पाई।
नीतीश राणा ने भारत के लिए साल 2021 में डेब्यू किया था लेकिन उन्हें अब
तक अपनी काबिलियत साबित करने के पर्याप्त मौके नहीं मिल सके हैं। ऐसे में
उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख किया और उन्होंने दमदार प्रदर्शन कर
टीम में वापसी का दावा पेश किया। इसके बावजूद भारतीय चयनकर्ता नीतीश राणा
को लगातार नज़रअंदाज़ करते रहे। वह एक वनडे में सात और टी20 इंटरनेशनल में
15 रन ही बना पाए। वहीं घरेलू क्रिकेट के 46 फर्स्ट क्लास मैचों में वह
2587 रन बना सके हैं। 76 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 2264 रन दर्ज हैं।
टी20 के 182 मुकाबले खेलते हुए 4478 रन जड़े हैं। कप्तान की इस सेंचुरी के
बाद उत्तरप्रदेश मजबूत स्थिति में आ गई हैं। पहली पारी के आधार पर यूपी
ने 128 रनों की बढ़त बना ली है।