कांत शर्मा

ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज शानदार जीत के साथ की थी और 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था लेकिन टी20 सीरीज में उसकी धज्जियां उड़ गईं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके ही घर में आज तक एक भी टी20 मैच नहीं जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का ये इंतजार अभी भी खत्म नहीं हुआ। पाकिस्तान क्रिकेट टीम सिर्फ एक हफ्ते के अंदर ही अर्श से फर्श पर आ गई। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई पाकिस्तानी टीम की शुरुआत तो यादगार रही लेकिन उसके लिए अंत बहुत ही दर्दनाक रहा। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त देने के बाद पाकिस्तान को टी20 सीरीज में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। होबार्ट में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 12 ओवर के अंदर ही सात विकेट से रौंद दिया और इसके साथ ही सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। पाकिस्तान का ऐसा हश्र किया मार्कस स्टॉयनिस ने नाबाद 27 गेंदों में ताबड़तोड़ 61 रनों की पारी खेली।

फेल हो गयी पाकिस्तानी बैटिंग

पहले और दूसरे मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया था। ऐसे में पाकिस्तान के पास जीत के लिए ये आखिरी मौका था। पाकिस्तान ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक भी टी20 मैच नहीं जीता था और इस बार भी वो इस खराब रिकॉर्ड को सुधारने में नाकाम रही। इस वजह से पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी रही, जो पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 18.1 ओवर में सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गई। कप्तान मोहम्मद रिजवान के बिना इस मैच में उतरी पाकिस्तानी टीम के लिए स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (41) ने तेज शुरुआत की। बाबर के साथ हसीबुल्लाह खान ने भी तेज बल्लेबाजी की और दोनों ने पावरप्ले खत्म होने तक टीम को 58 रन तक पहुंचा दिया था, जबकि एक ही विकेट गिरा था। इसके बाद तो विकेट का पतझड़ लग गया। लेग स्पिनर एडम जैम्पा ने पूरी तरह से लगाम कसी और बाबर समेत 2 विकेट हासिल किए, जबकि पेसर एरॉन हार्डी ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके,वही एक तरफ भारत जैसी टीम 20 ओवर के मैच में 300 का आंकड़ा छू रही है तो वही पाकिस्तान टीम को 150 रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here