नेट्स में Umraan की रफ्तार ने किसी का बल्ला तोड़ा तो किसी का हौसला

Date:

Share post:

– Shrey Arya 7th June :

टीम इंडिया (Team India) के स्पीड स्टार और जम्मू एक्सप्रेस उमरान मलिक (Umraan Malik) जब नेट्स में भारतीय टीम की जर्सी पहन कर उतरे तो सभी का ध्यान उन्हीं की तरफ था. आईपीएल में अपनी रफ्तार से जिस तरह किस सनसनी उन्होंने पैदा की थी, उसके बाद तो हर कोई उन्हें ही देखना चाहता था कि नीली जर्सी में उमरान कैसा प्रभाव डाल पा रहे हैं. आने वाले 9 जून से भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज (India vs South Africa T20) के लिए उतरना है और इससे पहले दोनों ही टीमें फिरोजशाह कोटला में अपनी तैयारियों को अंजाम दे रही हैं. इसी को देखते हुए जब भारतीय टीम के गेंदबाज नेट्स पर आए तो उनमें सबसे ज्यादा ध्यान उमरान मलिक ने ही अपनी ओर खींचा. रनअप से लेकर लोड और फिर रिलीज, उमरान की गेंदबाज़ी में सब कुछ बेहतरीन नजर आ रहा था. गेंदबाज़ी करते वक्त उमरान ने अपनी धार भी दिखाई और तेज़ रफ्तार भी. आलम यह रहा कि उनकी गेंदबाज़ी के कईयों के बैट टूटे और कईयों का हौसला.

तोड़ डाला ऋषभ पंत का बल्ला

नेट में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जब प्रैक्टिस करने आए तो कोच ने भी उनके सामने उमरान मलिक को लगा दिया. उमरान ने लगातार तेज रफ्तार पर गेंदबाजी की और एक गेंद पर आकर तो उन्होंने ऋषभ पंत का बल्ला भी तोड़ डाला. हालांकि जिस रफ्तार से गेंद आ रही थी ऋषभ पंत का बल्ला भी उतना ही अच्छा चल रहा था. एक औसत आईपीएल सीजन के बाद ऋषभ पंत को थोड़े आत्मविश्वास की जरूरत है ताकि आने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज में वह ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें. पंत ने इस सीजन 14 मैचों की 13 पारियों में 30 की औसत से 340 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 44 का रहा. पंत ने इस दौरान अपना स्ट्राइक रेट तो बेहतरीन रखा लेकिन पूरे सीजन में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक या शतक नहीं निकल पाया.

एक गेंद से ज़्यादा नही खेल सके कार्तिक

उमरान नेट्स पर जिस तरह से कहर ढा रहे थे उसको देखकर दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) भी उनके सामने एक गेंद से ज्यादा नही टिक सके. कार्तिक ने उमरान की एक गेंद पर अच्छा शॉट तो जरूर खेला लेकिन उसके बाद वह नेट्स से बाहर चले गए. दिनेश कार्तिक भी एक लंबे वक्त के बाद भारतीय टीम में अपनी वापसी कर रहे हैं और इस आईपीएल सीजन में उन्होंने जबर्दस्त प्रदर्शन करके दिखाया है. IPL 2022 में कार्तिक ने 16 पारियों के दौरान 55 की औसत और 183 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं. इस सीजन में बल्लेबाजी के दौरान दिनेश कार्तिक ने बड़े से बड़े गेंदबाजों को बाउंड्री के पार पहुंचाया है. ऐसे में उमरान के सामने उनका महज़ एक गेंद ही खेलना अपने आप में सब कुछ बयां कर देता है.

कोच ने भी दिया उमरान का साथ

इस पूरे नेट सेशन के दौरान राहुल द्रविड़ उमरान के आसपास ही रहे, थोड़ी-थोड़ी देर पर वह उमरान से आकर बातचीत करते और सुधार के लिए सुझाव देते नज़र आये. उमरान के साथ-साथ अर्शदीप ने भी नेट्स में अच्छी गेंदबाजी की है और इस समय टीम मैनेजमेंट के लिए उन दोनों में से किसी एक गेंदबाज को चुनना काफी मुश्किल काम होगा.

साफ है कि भारतीय टीम आने वाली साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसीलिए हर पहलू पर जमकर काम किया जा रहा है, और अब देखना यही होगा कि जिस तरह से उमरान ने आईपीएल में अपना प्रदर्शन दिखाया है क्या वह उसे अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कितने हद तक जारी रख पाते हैं. हर कोई उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में गेंदबाजी करते देखना चाहता है और उम्मीद लगाए बैठा है कि वह एक दिन शोएब अख्तर का भी रिकॉर्ड तोड़ कर दिखाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंग्लैंड टेस्ट की तैयारी में बीसीसीआई का जरूरी फैसला, रोहित शर्मा,विराट कोहली और करुण नायर को मिल सकता है इंडिया ए में खेलने का...

ऋतु जोशी भारतीय टेस्ट टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी इंडिया ए टीम की ओर से इंग्लैंड का दौरा कर...

छक्कों का तूफान…IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप बल्लेबाज़

निष्ठा चौहान आईपीएल क्रिकेट को दनादन क्रिकेट भी कहा जाता है जिसमें पॉवर हिटिंग का अपना महत्व है। बात...

शुभमन गिल ने किया इस साल की अपनी रणनीति का खुलासा

ऋतु जोशी गुजरात टाइटंस इस बार आईपीएल में अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी...

IPL 2025: समीर रिजवी की सेंचुरी और धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट…लेकिन पथिराना ने दो बार किया बोल्ड

निष्ठा चौहान आईपीएल 2025 में 23 मार्च को चेन्नई में धमाल मचाने उतरेंगे एमएस धोनी। इस दौरान  सीएसके का मुकाबला...