आयुषी सिंह
शनिवार को मुल्तान स्टेडियम में नोमान अली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले एक घंटे में हैट-ट्रिक ली। पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली टेस्ट में हैट-ट्रिक लेने वाले पहले स्पिनर गेंदबाज बन गए हैं।
38 वर्ष के नोमान ने 12वें ओवर में लगातार तीन विकेट चटकाए जिसमें जस्टिन ग्रीव्ज़, टेविन इमलाच और केविन सिनक्लेयर के विकेट शामिल हैं। नोमान ने जस्टिन ग्रीव्ज़ को इस ओवर की पहली गेंद पर और अगली दो गेंदों पर टेविन इमलाच और केविन सिनक्लेयर को आउट किया। जस्टिन ग्रीव्ज़ मात्र एक रन बनाकर पविलियन लौट गए।
नोमान अली सिर्फ इतने पर ही नहीं रुके। इससे पहले भी उन्होंने नौवें ओवर की दूसरी गेंद पर क्रेग ब्रेथवेट को 28वें ओवर की चौथी गेंद पर कैमर रोच और 42 ओवर की पहली गेंद पर गुडाकेश मोती को आउट किया। उन्होंने इस मैच में कुल छह विकेट लिए।
पाकिस्तान ने 1952 में अपना पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेला था। 1999 में वसीम अकरम ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए दो बार हैट-ट्रिक ली।
यह उपलब्धि उन्हें टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दो अलग-अलग मैचों में दो हैट्रिक लेने वाला पहला गेंदबाज बनाती है। अकरम की इस शानदार गेंदबाजी ने उन्हें क्रिकेट का महानतम स्विंग गेंदबाज साबित किया।
बाद में सन 2000 और 2002 में श्रीलंका के खिलाफ अब्दुल रज़्ज़ाक़ और मोहम्मद सामी ने हैट-ट्रिक ली। इसके बाद सन 2020 में नसीम शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट-ट्रिक ली थी लेकिन ये सभी फास्ट बॉलर थे। नोमान अली टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने।