आर्यन कपूर

न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज ने लिस्ट ए क्रिकेट में ऐसा कमाल किया कि सब हैरान रह गए हैं। चैड बोव्स ने कैंटरबरी किंग्स के लिए खेलते हुए लिस्ट ए मैच में सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। न्यूज़ीलैंड में आयोजित फोर्ड कप में उन्होंने यह कमाल कर दिखाया है।

ओटागो वॉल्ट्स के गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने 

32 वर्षीय चैड बोव्स ने फोर्ड कप में खेलते इतिहास रच दिया है। उन्होंने ओटागो वॉल्ट्स के खिलाफ सिर्फ 103 गेंदों पर डबल सेंचुरी बना डाली। इस पारी में उन्होंने 27 चौके और 7 छक्के लगाए। बोव्स की इस धुंआधार पारी के चलते कैंटरबरी किंग्स 50 ओवर खत्म होने तक 343 रनों के बड़े लक्ष्य तक पहुंची। इस पारी में उन्होंने 194.17 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। इनकी इस आक्रामक बैटिंग के चलते ओटागो वोल्ट्स के गेंदबाज स्ट्रगल करते दिखाई दिए। अपनी पारी में बोव्स ने कुल 34 बाउंड्रियां लगाईं। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, ग्राउंड पर मौजूद फील्डर बाउंड्री से बॉल लाते ही दिख रहे थे।

ट्रैविस हेड और एन जगदीशन का जॉइंट रिकॉर्ड भी टूटा 

चैड बोव्स लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस पारी में ट्रैविस हेड और एन जगदीशन का 114 गेंदों पर डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब फोर्ड कप में किसी बल्लेबाज ने दोहरा सैंकड़ा मारा हो।

इससे पहले जैमी हाउ ने 2012-13 के सीजन में 222 रन की पारी खेली थी लेकिन, वह हाउ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। बोव्स 110 गेंदों पर 205 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए थे। बोव्स कीवी टीम के लिए 6 वन-डे और 11 टी20 मैच भी खेल चुके हैं। उनकी इस पारी के चलते लिस्ट ए क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान बन गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here