मनोज कुमार
नई दिल्ली : पाकिस्तान की टीम वनडे क्रिकेट में व्हाइटवॉश की शिकार हो गई। माउंटमानगुनई में खेले गए तीसरे वनडे में उसे न्यूज़ीलैंड ने 43 रन से धो डाला। पहले बल्लेबाज़ी का न्योता पाने के बाद न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 265 रनों का टारगेट दिया। ओपनर राइस मारिउ ने 58 रन बनाए जबकि निक केनी (3) जल्दी आउट हो गए। कप्तान मिचेल ब्रेसवेल ने सर्वाधिक 59 रन बनाए। उन्होंने छह छक्के भी लगाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार के लिए चुने गए। आकिफ जावेद ने 62 रन में चार विकेट झटके।
इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 221 रनों पर ढेर हो गई। इमाम उल हक रिटायर्ड हर्ट हो गए। ओपनर अब्दुल्ला शफीक 33 रन बना कर आउट हुए। बाबर आजम ने हाफ सेंचुरी बनाई। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान 37 रन बना कर आउट हुए। नीचे से आकर नसीम शाह ने 17 रन बनाए। वापसी कर रहे उसमान खान सिर्फ 12 रन बना पाए।
बारिश के कारण ओवरों में कटौती माउंट माउंगानुई में रात भर भारी बारिश हुई। सुबह आउटफील्ड गीली होने के कारण टॉस में एक घंटे और बीस मिनट की देरी हुई। इसके बाद मैच के ओवरों में कटौती हुई और इसे 50 से 42 ओवर का कर दिया गया था।
सीरीज पहले से ही कीवी टीम के नाम
न्यूजीलैंड ने शुरूआती दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली थी। 29 मार्च को हुए वनडे सीरीज के पहले मैच में NZ ने 73 रनों से पाकिस्तान को मात दी थी। उसके बाद दो अप्रैल को भी कीवी टीम ने उन्हें 84 रनों से हराया था।
टी20 सीरीज में 4-1 से हारा था
पाकिस्तान सलमान अली आगा की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम ने तीसरा टी20 नौ विकेट से जीता था और वह भी रिकॉर्ड के साथ, लेकिन इससे पहले और इसके बाद टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। न्यूजीलैंड ने पहला टी20 नौ विकेट से, दूसरा पांच विकेट से, चौथा टी20 115 रन से और पांचवां टी20 आठ विकेट से अपने नाम किया था। इसके बाद वनडे सीरीज में भी कीवियों का बोलबाला रहा। माइकल ब्रेसवेल के नेतृत्व में एक नई कीवी टीम ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रन से, दूसरे वनडे में 84 रन से और तीसरे वनडे में 43 रन से हरा दिया। तीसरे वनडे के दौरान इमाम उल हक के चेहरे पर गेंद लगी और उन्हें एंबुलेंस से मैदान से बाहर ले जाना पड़ा। इसके बाद उन्हें चेकअप के लिए अस्पताल में भर्जी कराया गया है। वहीं, पाकिस्तान की पारी के दौरान मैदान में अंधेरा भी छा गया था।
आईसीसी टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन
2023 में वनडे विश्व कप और पिछले साल टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के पहले दौर से बाहर होने के बाद पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टीम में ‘सर्जरी’ की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि टीम के खराब प्रदर्शन की जांच की जाएगी और खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर किया जाएगा। इसी कड़ी में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पीसीबी के चयनकर्ताओं ने गलत टीम चुन ली और इसका खमियाजा भी पाकिस्तान को भुगतना पड़ा।
पाकिस्तान की टीम में हुए थे ये खास बदलाव
चैम्पियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान की टीम पहले दौर से बाहर हुई थी। इसके बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए एक नई टीम चुनी गई। टी20 के लिए सलमान अली आगा को कप्तान बनाया गया, जबकि वनडे में मोहम्मद रिजवान ने कप्तानी जारी रखी। इतना ही नहीं, बाबर और रिजवान को टी20 टीम से बाहर कर दिया गया। वहीं, शाहीन शाह आफरीदी को वनडे से बाहर कर दिया गया। हालांकि टीम का हश्र पहले जैसा रहा। न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम ने पांच टी20 और तीन वनडे समेत कुल आठ मुकाबले खेले लेकिन सिर्फ एक ही मैच जीतने में कामयाब हो पाई। सात मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।