पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के मैच में टॉप ऑर्डर का रहेगा अहम रोल

Date:

Share post:

आयुष राज

पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच गुरुवार को होने वाले मैचों में दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर में किसमें कितना दम है, यह भी इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।

गुजरात टाइटंस के लिए शुभमन गिल के साथ रिद्धिमान साहा पारी की शुरुआत करते हैं। पिछले सीजन के स्टार बल्लेबाज गिल के बल्ले से अभी तक इस सीजन में कोई बड़ी पारी नहीं निकली हैं। टीम के कुछ प्रमुख बल्लेबाजों की गैर-मौजूदगी में गिल पर आईपीएल के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी और भी बढ़ गई है। रिद्धिमान साहा टीम के काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस सीजन में ओपनिंग बल्लेबाजी करते हुए लंबी पारी नहीं खेल पाए है। हालांकि उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 13 गेंदों में 192.30 के स्ट्राइक रेट से तेज तर्रार 25 रन बनाए थे। इस सीजन में उन्होंने ज्यादातर पॉवरप्ले ओवरों में ही अपना विकेट गवाया है। जीटी के पास बैकअप ओपनर के रूप में मैथ्यू वेड भी हैं। जीटी के लिए साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। साईं ने सीएसके के खिलाफ पिछले सीजन के फाइनल मुकाबले में प्रभावशाली 96 रन बनाए थे और उन्होंने इस सीजन में भी इस फॉर्म को जारी रखा हैं। इस सीजन में सुदर्शन तीन मैचों में 42.33 के औसत से कुल 127 रन बना चुके हैं और साथ ही सभी मैचों में अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।

पंजाब किंग्स की टीम के ओपनर बल्लेबाज और कप्तान शिखर धवन इस सीजन में अपनी टीम से अब तक के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके साथ जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाज हैं। पहले दो मैचों में बेयरस्टो का बल्ला खामोश था लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने एलएसजी के खिलाफ 42 रनों की तेज पारी खेली जिसके कारण वह अब थोड़ा लय में नजर आ रहे है। उनके रन बनाने से शिखर धवन को भी अच्छी शुरुआत देने में काफी सहायता मिलती है जो कि एलएसजी के खिलाफ पिछले मैच में देखने को मिली। एक नंबर पर प्रभसिमरन सिंह बल्लेबाजी करने आते हैं। वह इस सीजन शुरुआत अच्छी करते हैं लेकिन उनको लंबी पारी में बदल नहीं पाते है। पिछले तीन मैचों में उनका स्कोर 26, 25 और 19 का है। प्रभसिमरन लंबी पारी खेलें और बेयरस्टो यही फॉर्म बरकरार रखते है तो पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी बेहद मजबूत हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का ऐलान, फिट हुए स्मिथ और मार्श 

  आर्यन कपूर भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया...

रोहित शर्मा ने खत्म किया ओपनिंग को लेकर सस्पेंस, कहा केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत 

  आर्यन कपूर एडिलेड टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग पोजीशन को लेकर चल रहे सस्पेंस को खत्म...

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कैसा रहा शमी, भुवनेश्वर, अभिषेक और अन्य बड़े खिलाड़ियों का प्रदर्शन 

  आर्यन कपूर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हर दिन एक नया रिकॉर्ड बन रहा है। पांच दिसंबर को भी...

100 रनों पर ढेर हुई भारतीय महिला टीम, ऑस्ट्रेलिया के सामने फिर किया निराश 

  आर्यन कपूर भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में महज 100...