आर्यन कपूर
कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट मैच निजी कारणों के चलते मिस कर सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम किस खिलाड़ी पर भरोसा दिखाएगी, इसपर अभी कई सवाल हैं। यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग का भार संभालने के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन में किसी एक को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
कौन होगा टीम की पहली चॉइस?
पर्थ टेस्ट भारत के लिए काफी महत्त्वपूर्ण होने वाला है। ऐसे में कप्तान का टीम के साथ न होना परेशानी का सबब हो सकता है। टीम के सामने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रेस में बने रहने के साथ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेलना बड़ी चुनौती होगी। पर्थ जैसी तेज पिच पर ओपनिंग स्लॉट और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाता है। केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन में किसी एक को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ को भी ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है। हालांकि, ऋतुराज भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में भारत A की कप्तान कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें टीम का जगह दी जा सकती है।
राहुल के पास ओपनिंग का अनुभव
रोहित शर्मा का पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम के साथ न होना टीम के लिए मुश्किल साबित होगा। ऐसे में उनकी जगह पर ओपनिंग का स्लॉट केएल राहुल को सौंपे जाने की सबसे ज्यादा उम्मीद है क्योंकि उनके पास ना केवल ओपनिंग का बल्कि सेना देशों में रन बनाने का अनुभव है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में उनके बल्ले से उतने रन नहीं निकले जितने की उनसे अपेक्षा की जाती है। उनका ऑस्ट्रेलिया में औसत 20.77 की है। उनके बल्ले से नौ पारियों में 187 रन निकले हैं। राहुल की हालिया फॉर्म भी खराब है। ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में राहुल चार रन पर आउट हो गए। कुल मिलाकर भारत के सामने चुनौती बड़ी है लेकिन भारतीय टीम दबाव में और निखर कर आती है इस बात के सब गवाह हैं।