पाँचवे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया प्लेइंग इलेवन का एलान

Date:

Share post:

गुरूवार से ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें केनिंगटन ओवल के मैदान पर आमने-सामने होगी। वहीं, इस मैच के लिए कप्तानी वाली इंग्लैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। दरअसल, इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। ओवल टेस्ट के लिए बेन स्टोक्स की टीम ने बिना बदलाव के मैदान पर उतरने का फैसला किया है।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है : बैन डकैट, जैक क्राउली, मोइन अली, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड ने बतौर सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्राउली की जोड़ी पर एकबार फिर विश्वास दिखाया है। क्राउली का प्रदर्शन पिछले टेस्ट मैच में बेहद उम्दा रहा था और उन्होंने पहली पारी में 189 रन की पारी खेली थी। वहीं, चौथे टेस्ट मैच में नंबर तीन पर बैटिंग करने वाले मोईन अली को भी टीम में शामिल किया गया है। नंबर चार की अहम पोजीशन की जिम्मेदारी एकबार फिर जो रूट के कंधों पर होगी।

रूट का बल्ला लास्ट टेस्ट में खूब चला था और उन्होंने 84 रन की दमदार पारी खेली थी। चौथे टेस्ट में अर्धशतक जमाने वाले हैरी ब्रूक भी टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं। वहीं, 99 रन की धांसू पारी खेलने वाले जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे।

एशेज सीरीज की ट्रॉफी इस बार भी ऑस्ट्रेलिया टीम के पास ही रहेगी। कंगारू टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट को 2 विकेट से अपने नाम किया था। वहीं, दूसरे टेस्ट में टीम ने 43 रन से बाजी मारी थी। सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लिश टीम ने कमबैक करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। हालांकि, चौथे टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड मजबूत स्थिति में थी, लेकिन बारिश ने टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट से ज्यादा नहीं खेलना चाहिए जसप्रीत बुमराह को : बॉन्ड

निष्ठा चौहान जसप्रीत बुमराह ने आखिरी बार जनवरी में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां टेस्ट खेला था। मैच...

गौतम गम्भीर करेंगे इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा प्रयोग

ऋतु जोशी टीम इंडिया के कोच गौतम गम्भीर इंग्लैंड दौरे से पहले एक बड़ा प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा...

अश्र्विन ने कहा – भारत ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट दौर को फिर से जिंदा कर सकता है

निष्ठा चौहान टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्र्विन ने कहा है कि हमारे पास विश्व क्रिकेट में...

अब ब्रेसवेल करेंगे न्यूज़ीलैंड टीम की कप्तानी, पाक के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में मिला मौका

ऋतु जोशी माइकल ब्रेसवेल न्यूज़ीलैंड के एक प्रभावी ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने पिछले दिनों चैम्पियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया।...