पाकिस्तान का  `हैरी पॉटर` बदलेगा अब अपनी टीम की तकदीर

Date:

Share post:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अब अपने बेस्ट स्पिनर को उतारने का
मन बना चुकी है। टेस्ट क्रिकेट में हैरतअंगेज प्रदर्शन करने वाले लेग
स्पिनर अबरार अहमद पर टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स के बीच राय बनती दिख
रही है। ये वही अबरार हैं जिन्होंने छह टेस्ट में 38 विकेट लेकर
इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बल्लेबाज़ों के सामने शानदार
प्रदर्शन किया था।

पाकिस्तान टीम के साथ दिक्कत यह है कि उसके लेगस्पिन ऑलराउंडर और
उपकप्तान शादाब खान गेंदबाज़ी में अपनी फॉर्म पूरी तरह खो चुके हैं। साउथ
अफ्रीका, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूज़ीलैंड और अब एशिया कप में वह बेहद
औसत दर्जे के गेंदबाज़ साबित हुए। यहां तक कि अब उनकी काफी गेंदें शॉर्ट
पड़ने लगी है। रही सही कसर उनकी ओवरपिच और फुलटॉस गेंदों ने पूरी कर दी
है। कहा यह जाता है कि वह बल्लेबाज़ी पर ध्यान दे रहे हैं लेकिन उनकी
बढ़िया बल्लेबाज़ी भी अरसे से देखने को नहीं मिली। ऐसी स्थिति में
पाकिस्तान क्यों न अपने सर्वश्रेष्ठ स्पिनर को उनकी जगह खिलाए लेकिन खबर
है कि शादाब भी टीम में रहेंगे और अबरार भी। तीसरे लेग स्पिनर उसामा मीर
को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसलिए कि वह भी हमारे चहल की तरह
बल्लेबाज़ी करना नहीं जानते। अब अबरार और उसामा में से कोई एक ही रह सकता
है और अबरार की हालिया रिकॉर्डतोड़ कामयाबियां उन्हें कहीं ऊपर रखती हैं।

अबरार मॉडर्न डे क्रिकेट के बेहतरीन लेग स्पिनर हैं। बेशक उन्होंने अभी
तक एक भी वनडे इंटरनैशनल नहीं खेला है लेकिन उनकी गेंदबाज़ी दमदार है।
उन्हें पाकिस्तान का मिस्ट्री स्पिनर कहा जाता है। उनका ज़ोर लेंग्थ बॉल
पर रहता है। फुल लेंग्थ की गेंदों का इस्तेमाल वह एक अचूक हथियार की तरह
करते हैं और उसमें भी उनका ज़ोर खासकर ऐसी गेंदों पर पुछल्ला बल्लेबाज़ों
को निपटाना
होता है। इतना ही नहीं, उन पर स्वीप या रिवर्स स्वीप खेलना खतरे से खाली
नहीं है। स्वीप का मास्टर जो रूट भी उनके सामने ऐसा ही शॉट लगाते हुए आउट
हुआ था। इतना ही नहीं, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, जैक क्राले और
न्यूज़ीलैंड के टॉम लॉथम और डेरेल मिचेल भी उन पर स्वीप या रिवर्स स्वीप
खेलते हुए आउट हुए।

अबरार की स्टॉक बॉल में ज़्यादा टर्न नहीं है जबकि उनकी गुगली में
ज़्यादा टर्न है जिस पर वह बेन स्टोक्स का विकेट ले चुके हैं। उनकी लेग
ब्रेक और गुगली की ग्रिप भी एक सी है। फर्क यह है कि वह गुगली के लिए बैक
हैंड का इस्तेमाल करते हैं जिससे आम तौर पर यह अंदाज़ा लग जाता है कि वह
गुगली गेंद करने वाले हैं। फ्लाइट उनका अन्य हथियार है। ऐसी गेंदों पर
बल्लेबाज़ का उनके सामने फॉरवर्ड डिफेंसिव शॉट खेलना उतना आसान नहीं
रहता। ऐसे मौकों पर उनकी तेज़ टर्न काफी खतरनाक होती है जिनमें ज़्यादातर
मौकों पर गेंद बल्लेबाज़ के बैट और पैड के बीच से निकल जाती है। भारतीय
उप-महाद्वीप में खूब रन बना चुके जो रूट और जैक क्राले को वह कुछ इसी तरह
आउट कर चुके हैं। उनकी ऐसी ही एक गेंद को बेन स्टोक्स लेग पर डिफेंस करने
गए लेकिन गेंद मिडिल और ऑफ स्टम्प की ओर गई जिससे उन्हें अपना विकेट
गंवाना पड़ा।

पाकिस्तान ने पिछले साल टेस्ट के मास्टर गेंदबाज़ नसीम शाह को वनडे में
उतारने का प्रयोग किया था जो काफी सफल रहा था। ऐसे में यह उम्मीद बंधती
है कि हैरी पॉटर की तरह दिखने वाले अबरार को वर्ल्ड कप के दल में उतारना
पाकिस्तान के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

एडिलेड में विराट कोहली के पास होगा इन दो दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका 

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर्थ में एक अलग माइंडसेट से मैदान पर उतरे थे। पर्थ...

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर सेलेक्टर्स की पैनी नज़र, टीम इंडिया में शामिल होने पर अटकलें 

  आर्यन कपूर मोहम्मद शमी लंबे समय से भारतीय टीम से इंजरी के कारण बाहर हैं। साल 2023 में एंकल...

WTC के फाइनल के इन तीन टीमों के बीच रेस, इंग्लैंड ने बदला समीकरण 

  आर्यन कपूर 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल कौन खेलेगा इस पर सस्पेंस बरकरार...

पूर्व सेलेक्टर का रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव, कहा नंबर-6 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

  आर्यन कपूर भारत के पूर्व सिलेक्टर देवांग गांधी ने कप्तान रोहित शर्मा को बड़ा सुझाव दिया दिया है। उन्होंने...