हिमांक द्विवेदी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 120 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। मुल्तान में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने स्पिनरों के अनुकूल पिच तैयार की थी। इस मैच में नौमान अली ने रिकार्ड संख्या में विकेट भी लिए थे लेकिन वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को उसकी ही पिच पर हराया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के घरेलू मैदान पर 35 साल बाद टेस्ट जीतने का अवसर मिला यह एक ऐतिहासिक पल है। वेस्टइंडीज से हार के बाद पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में आखिरी स्थान पर लुढ़क गई है।
पाकिस्तान का WTC अंक प्रतिशत 27.98 की गिरावट के साथ आठवें से नौवें स्थान पर गिर गया जबकि वेस्टइंडीज ने 28.21 के साथ आठवां स्थान हासिल किया। पाकिस्तान ने इस टेस्ट चक्र में 14 मैचों में से केवल पांच मैच जीते जबकि नौ मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं वेस्टइंडीज ने 13 मैचों में से केवल तीन मैच जीते, आठ में हार और दो ड्रॉ खेले।
अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 चक्र में केवल दो मैच बाकी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम जल्द ही श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया पहले ही WTC के फाइनल में अपनी जगह बना चुका है वहीं श्रीलंकाई टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।
अगर ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतता है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में नंबर एक स्थान पर पहुंच सकता है। इसके अलावा जून में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच WTC फाइनल मैच खेला जाएगा, जिसका इंतजार सभी क्रिकेट प्रशंसकों को है।