पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी स्क्वाड का एलान कर दिया है। जहां केन विलियमसन की वापसी हुई है। 12 जनवरी से शुरू हो रही इस सीरीज में वह एक बार फिर कीवी टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। पिछले महीने वह बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे।
विलियम्सन को आईपीएल 2023 के पहले मैच में ही इंजरी हो गई जिसके बाद क्रिकेट से दूर थे। वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने वापसी की थी। इसके बाद वह बांग्लादेश दौरे पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में पहले टीम के कप्तान थे लेकिन फिर बाद में उन्हें आराम दिया गया था। अब उनकी वापसी से न्यूजीलैंड टीम एक बार फिर मजबूत नजर आ रही है।
विलियम्सन के साथ ही मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और डेवॉन कॉनवे की भी वापसी हुई है। हेनरी और फर्ग्यूसन अपनी-अपनी इंजरी से पूरी तरह उबर चुके हैं। न्यूजीलैंड के कोच ने अपने बड़े खिलाड़ियों की वापसी पर कहा है कि इन खिलाड़ियों का फिर से स्वागत है। इन चारों काबिल खिलाड़ियों की स्किल्स और अनुभव हमारी टीम की ताकत को बढ़ाएंगे।
न्यूजीलैंड की टी20 स्क्वाड
केन विलियम्सन (कप्तान- तीसरे मैच को छोड़कर), फिन एलन, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), डेवान कॉनवे (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चापमैन, जोश क्लार्कसन (सिर्फ तीसरे मैच के लिए), मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, बेन सिअर्स (पहले और दूसरे मैच के लिए), लॉकी फर्ग्यूसन (तीसरे, चौथे और पांचवें मैच के लिए)