पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ और एशिया कप के लिए 18
सदस्यों की टीम का एलान किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज़ के
बाद एशिया कप खेला जाएगा । साऊद शकील जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले
टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाई थी, वह अफगानिस्तान वनडे सीरीज के सदस्य हैं
लेकिन एशिया कप की टीम में शामिल नहीं हुए हैं।
टीम में ऑलराउंडर फहीम अशरफ की वनडे में वापसी हुई है। अशरफ ने आखिरी बार
दो साल पहले पाकिस्तान के लिए वनडे मैच खेला था। टीम में स्पिन ऑलराउंडर
की कमी नहीं है। जहां शादाब खान, मोहम्मद नवाज़ और सलमान अली आगा मौजूद
है तो वहीं शान मसूद को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास
प्रदर्शन न कर पाने के बाद टीम में जगह नहीं मिली है। बाबर आजम की अगुवाई
वाली टीम में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद तैय्यब ताहिर को
भी शामिल किया गया है।
इंजमाम-उल-हक के दोबारा चयनकर्ता बनने के बाद उनकी अगुवाई में पहली बार
टीम का चयन किया गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ 22 से
26 अगस्त के बीच खेली जाएगी और ये सीरीज श्रीलंका में ही खेली जाएगी।
इसके बाद पाकिस्तान 30 अगस्त को मुल्तान में नेपाल के खिलाफ अपना एशिया
कप अभियान शुरू करेगा और दो सितंबर को पल्लीकल में भारत के साथ
महामुकाबला खेलेगी। इस साल के अंत में अक्टूबर-नवम्बर में भारत में होने
वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से पहले अभ्यास के लिए ये मैच
पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण होंगे।
पाकिस्तान टीम: अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम
(कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील (केवल
अफगानिस्तान सीरीज़ के लिए), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद हारिस
(विकेटकीपर), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज़, उसामा मीर, फहीम
अशरफ, हारिस राऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन आफरीदी।