~आशीष मिश्रा
सिडनी टेस्ट मैच में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच पर
अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मेजबान टीम की पारी 299 रन सिमटी। इस तरह पहली
पारी में 14 रन की बढ़त हासिल करने के बाद पाकिस्तान ने 68 रन पर सात
विकेट गंवा दिए। मेहमान टीम के पास अब कुल 82 रन की बढ़त है।
ऑस्ट्रेलिया के आखिरी पांच विकेट 10 रन में..
ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को अपने पिछले दिन के स्कोर दो विकेट पर 116
रनों में 183 रन और जोड़े। मार्नस लैबुशेन (60) रन और मिचेल मार्श (54)
की बढ़िया बल्लेबाज़ी की। ऑस्ट्रेलिया की पारी में एक समय स्कोर पांच
विकेट पर 289 रन था। इसके बाद अगले दस रन में इस टीम ने एलेक्स कैरी
(38), मिचेल स्टार्क (1), पैट कमिंस (0), नाथन लॉयन (5) और जोश हैज़लवुड
(0) के विकेट खो दिए। आमेर जमाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 69 रन
देकर छह विकेट झटके। उन्होंने आखिरी के तीन विकेट सिर्फ पांच रन देकर
अपने नाम किए। आगा सलमान ने दो, साजिद खान और मीर हमजा ने एक-एक विकेट
झटके।
पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में लड़खड़ाई..
मेहमान टीम की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद खराब रही। ओपनर अब्दुल्ला शफीक
और कप्तान शान मसूद बिना खाता खोले पविलियन लौट गए। शफीक पहले ओवर में
मिचेल स्टार्क की आखिरी गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद कप्तान शान मसूद
जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को अपना कैट थमा बैठे। दो
विकेट गिर जाने के बाद सैम अयूब और बाबर आजम ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन
की साझेदारी की। सैम अयूब (33) और बाबर आजम (23) को छोड़कर कोई भी
पाकिस्तानी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी छू नहीं पाया। जोश हैजलवुड ने
शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। मिचेल स्टार्क, ट्रेविस हेड और
कप्तान पैट कमिंस ने एक-एक विकेट हासिल किया।
तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान 82 रन की बढ़त के साथ
खेल की शुरुआत करेगा। ऑस्ट्रेलिया के पास पहले से ही 2-0 की निर्णायक
बढ़त मौजूद है। अब उसकी नजर क्लीन स्वीप पर होगी लेकिन साथ ही पाकिस्तान
की उम्मीद आमेर जमाल की बल्लेबाज़ी पर टिकी हुई है जिन्होंने पहली पारी
में 82 रन का योगदान दिया था।