नितेश दूबे
मंगलवार को श्रीलंका और भारत के बीच टी20 मैच में स्पिनबॉलर्स का काफ़ी
योगदान देखने को मिला। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का
फ़ैसला किया था और उनका ये फ़ैसला उनके हित में साबित भी हुआ। बारिश के
कारण पिच में नमी थी, जिससे श्रीलंका के गेंदबाज़ों को अतिरिक्त उछाल
मिला और उन्होंने भारत 50 रन होने से पहले ही 5 विकेट चटका लिए थे। महेश
तीक्ष्णा वनिन्दु हसरंगा और रमेश मेंडिस के रूप में इन तीनों स्पिनरों
ने इंडिया के बल्लेबाज़ों को धराशायी कर दिया था ।
वहीं वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई 15 ओवर तक सिर्फ़ एक विकेट निकाल
पाए। मैच लगभग श्रीलंका की झोली में था। 15 ओवरों के बाद श्रीलंका की टीम
बिखर गई और सारे विकेट स्पिनरों के ही नाम हुए। सूर्यकुमार यादव, रिंकू
सिंह, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर सबके खाते में दो विकेट आए। बारिश
ने पिच में अतिरिक्त उछाल ला दिया था और उसका पहले गेंदबाज़ी कर रहे
श्रीलंकाई गेंदबाज़ों ने भरपूर फ़ायदा उठाया। उनकी शॉर्ट बॉल ने
बल्लेबाज़ो को रन नहीं बनाने दिया। रियान पराग अच्छे शॉट्स खेल कर टीम को
बड़े स्कोर तक ले कर जा रहे थे। उन्हें भी हसरंगा की अतिरिक्त उछाल ने
चलता किया। शुभमान गिल ने भी आगे बढ़ कर खेलने का प्रयास ज़रूर किया था
पर एक्स्ट्रा स्पिन के कारण स्टंप आउट हो गए।
श्रीलंका को मैच में दो बड़े फ़ायदे मिले। पहला उनका होम ग्राउंड, जिससे
उन्हें बारिश के बाद की पिच कंडीशन के बारे में पहले से पता था। दूसरे,
टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने से श्रीलंका को अतिरिक्त उछाल मिला जो
टीम इंडिया को दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करने पर नहीं मिला।
पिच कंडीशन
नमी के कारण तेज़ गेंदबाज़ों को विकेट नहीं मिल पाए मगर स्पिन गेंदबाज़ों
ने अपना काम बख़ूबी निभाया। चाहे वह रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव ने
आख़िरी दो ओवर में विकेट निकाले और मैच को सुपर ओवर में जीता और श्रीलंका
का क्लीन स्वीप किया ।