पाकिस्तान सुपर लीग का नौवां सीजन 17 फरवरी से शुरू हो रहा है। पहला
मुकाबला लीग की दो सबसे सफल टीमों लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड
के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा। लीग का फाइनल 18 मार्च
को होगा। कराची सबसे ज्यादा 11, लाहौर नौ, रावलपिंडी नौ और मुल्तान पांच
मुकाबलों की मेजबानी करेगा।
पीएसएल का पहला मैच और उस समय दुबई में चल रही इंटरनेशनल टी-20 लीग का
फाइनल एक ही दिन खेला जाना है जिससे वे खिलाड़ी जिनका दोनों लीगों में
करार है, वह पीएसएल के ओपनर मैच में नहीं खेल पाएंगे या फिर फाइनल का
हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इंटरनैशनल टी-20 लीग में पाकिस्तान के भी पांच
खिलाड़ी हैं – शाहीन शाह आफरीदी, शादाब खान, आज़म खान, मोहम्मद आमिर, और
इमाद वसीम। पहले चार खिलाड़ी डेजर्ट वाइपर्स के लिए जबकि इमाद को इसी
सीजन में आबूधाबी राइडर्स ने अपने साथ जोड़ा है।
पीएसएल की शुरुआत 2016 में हुई थी। तब से इस लीग के आठ सीजन खेले जा चुके
हैं। इस लीग को सबसे ज्यादा दो-दो बार इस्लामाबाद यूनाइटेड और लाहौर
कलंदर्स ने जीता है वहीं पेशावर, क्वेटा , मुल्तान और कराची के नाम एक-एक
बार खिताबी जीत दर्ज है। पिछले दो सीजन का फाइनल लाहौर कलंदर्स और
मुल्तान सुल्तान के बीच खेला गया है जिसमें शाहीन शाह आफरीदी की कप्तानी
वाली लाहौर ने दोनों बार खिताबी मुकाबले में जीत हासिल की है।
इस लीग में खेलने वाले कुछ बड़े खिलाड़ियों पर नज़र डालें तो एलेक्स
हेल्स, टॉम करन और नसीम शाह इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए, कीरन पोलार्ड,
टिम साइफर्ट और शान मसूद कराची किंग्स के लिए, शाहीन शाह आफरीदी, हारिस
रउफ और राशिद खान लाहौर कलंदर्स के लिए, इफ्तिखार अहमद, डाविड मालान और
मोहम्मद रिज़वान मुल्तान सुल्तान के लिए, बाबर आजम, लुंगी एंगिडी और नूर
अहमद पेशावर जाल्मी के लिए और रिली रोसो, जेसन रॉय और सरफराज अहमद
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते नजर आएंगे।