आशीष मिश्रा
शुक्रवार को आईपीएल का दूसरा क्वालिफायर सनराइजर्स, हैदराबाद और राजस्थान
रॉयल्स के बीच शाम साढ़े सात बजे से चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में खेला
जाएगा। जीतने वाली टीम केकेआर से फाइनल में रविवार को भिड़ेगी।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग ने टीम इंडिया के कोच बनने
से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि वह अपने निजी जीवन को समय देना
चाहते हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मैनचेस्टर सिटी के
साइकोलोजिस्ट डेविड यंग को अपनी टीम के साथ जोड़ा है। यंग 2016 से 2020
तक इंग्लैंड टीम के साथ जुड़े हुए थे।
इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जोस बटलर ने इंटरनैशनल मैच और आईपीएल के टकराव
पर कहा है कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है और जो अनुभव खिलाड़ी
यहां ले सकते हैं वैसा कहीं और जगह सम्भव नहीं।
16 वर्षीय काम्या कार्तिकेयन ने माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की।
वह दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय
पर्वतारोही बन गईं।
सुमित नागल विम्बलडन के मुख्य राउंड में सीधे प्रवेश पाने वाले खिलाड़ी
बन गए है। विश्व के 94वें नम्बर के इस खिलाड़ी को उनकी रैंकिंग के आधार
पर सीधे एंट्री मिली है।
ज्योति सुरेखा, परणीत कौर और अदिति स्वामी की भारतीय महिला आर्चरी टीम ने
वर्ल्ड कप फेस 2 की कम्पाउंड इवेंट में अमेरिका को 233-229 से हराकर
फाइनल में प्रवेश किया। अब उसका फाइनल में मुक़ाबला तुर्किये से होगा।
पीवी सिंधू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलयेशिया मास्टर्स सुपर 500
बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। सिंधू ने दूसरे
राउंड के कड़े मुकाबले में कोरिया की सिम यू जिन को तीन गेम में हराया।
भारतीय हर्डल रेसर तेजस शिर्के ने मोटोनेट जीपी सीरीज में गोल्ड मेडल
हासिल करके नया नैशनल रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 13.48 के पुराने
रिकॉर्ड को तोड़कर 13.41 सेकंड का नया रिकॉर्ड बनाया।
भारत के सचिन सर्जेराव खिलाड़ी ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में
पुरूषों के शॉटपुट एफ-46 वर्ग में एशियाई रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल
जीता। भारत ने टूर्नामेंट में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते
हुए पांच गोल्ड सहित 11 पदक जीत लिए हैं।