~सुहानी गुप्ता
टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा रणजी ट्रॉफी में चोटिल
हो गए हैं जिसके कारण उन्हें गुजरात के खिलाफ आयोजित मैच को बीच में
छोड़ना पड़ा। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज़
में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की लेकिन इसके बाद वह कर्नाटक के लिए
रणजी मैच खेल रहे थे।
शुक्रवार को प्रसिद्ध ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के पहले दिन 14.5
ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने दो विकेट झटके थे लेकिन उनकी
मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और उन्हें मैच से बाहर जाना पड़ा। माना जा
रहा है कि उनकी इस इंजरी के ठीक होने में कम से कम एक महीने का समय
लगेगा। इस कारण उन्हें शुक्रवार देर रात इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट
सीरीज में भी खेलने की जगह नहीं मिली।
प्रसिद्ध कृष्णा के लिए कर्नाटक टीम का फिजियो स्टाफ वर्तमान में उनकी
देखभाल कर रहा है। उनके बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट के कारण वह इंडिया-ए के
सपोर्ट स्टाफ से भी मदद ले सकते हैं। इंडिया-ए टीम वर्तमान में इंग्लैंड
लायंस के खिलाफ अहमदाबाद में मैच खेल रही है जबकि गुजरात-कर्नाटक का रणजी
मैच भी अहमदाबाद के ही दूसरे ग्राउंड पर हो रहा है।
गुजरात ने कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 264 रन बनाए जबकि सबसे ज्यादा
रन क्षितिज पटेल ने बनाए। उन्होंने 161 गेंदों के साथ 95 रन बनाए। उमंग
कुमार ने 143 गेंदों के साथ 72 रन बनाए और गुजरात के कप्तान चिंतन गाजा
ने 92 गेंदों में 45 रन बनाए।
कर्नाटक की ओर से वासुकी कौशिक ने 20 ओवरों में 49 रन देकर चार विकेट लिए
जबकि विजय विषयक, रोहित कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट हासिल
किया।