कुलदीप यादव टेम्परामेंटल हैं और कप्तान का सपोर्ट मिलने पर इनसे सौ
फीसदी प्रदर्शन कराया जा सकता है। टीम इंडिया के लिए धोनी की कप्तानी में
जहां उनका जलवा रहा, वहीं आईपीएल में ऋषभ पंत की कप्तानी में इस चाइनामैन
गेंदबाज़ ने शानदार प्रदर्शन किया
कुलदीप 2017 से 2021 की तुलना में 2022-23 में औसत, स्ट्राइक रेट और
इकॉनमी के मामले में कहीं ज़्यादा असरदार साबित हुए हैं। इस साल टीम
मैनेजमेंट ने खासकर वनडे क्रिकेट में उन पर भरोसा दिखाया है, जिससे उनके
प्रदर्शन में भी काफी सुधार हुआ है। उन्हें इस साल टीम इंडिया के दस में
से नौ मैचों में उतारा गया, जिनमें उन्होंने 17 के औसत से कुल 19 विकेट
चटकाए। इस साल वह श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में पांच, न्यूज़ीलैंड के
खिलाफ तीन मैचों में छह, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में चार और
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एक मैच में चार विकेट हासिल कर चुके हैं।
अब कुलदीप गेंद को हल्का फ्लाइट देते हैं। उनकी गेंद ड्रिफ्ट भी ज़्यादा
होती है और सबसे ज़्यादा सुधार उन्होंने अपनी लेंग्थ पर किया है। वह कहते
भी हैं कि एनसीए में उन्होंने खासकर अपनी लेंग्थ पर काम किया है, जिसका
असर दिखने लगा है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ चार में से दो विकेट उन्होंने
बल्लेबाज़ के फॉरवर्ड डिफेंसिव शॉट पर हासिल हुए हैं।
एक और बड़ा फर्क उनकी गेंदबाज़ी में देखने को मिला है। वह यह कि इस साल
उन्होंने पांच खिलाड़ियों को बोल्ड किया और सात खिलाड़ियों को
एलबीडब्ल्यू। ज़ाहिर है कि अब वह बल्लेबाज़ को ज़्यादा से ज़्यादा खिलाने
के लिए मजबूर करते हैं। उनकी लाइन ऑफ और मिडिल स्टम्प की रहती है।
कुलदीप की एक बड़ी खूबी यह भी है कि उन्हें असरदार गेंदबाज़ी करने के लिए
सपोर्टिंग पिचों की ज़रूरत नहीं है। यही वजह है कि जिस न्यूज़ीलैंड और
साउथ अफ्रीका में स्पिनर आम तौर पर संघर्ष करते हैं, वहां उन्होंने
शानदार गेंदबाज़ी की है। नॉटिंघम में तो उन्होंने 25 रन देकर छह विकेट
हासिल करके अपनी टीम को जितने में बड़ी भूमिका निभाई।
कुलदीप भारत के अकेले ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में
हैट-ट्रिक दो बार ली है। एक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह साल पहले कोलकाता
के ईडन गार्डन पर और दूसरी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ विशाखापत्तनम में चार
साल पहले। अब उम्मीद करनी चाहिए कि भारतीय ज़मीं पर इस साल होने वाले
वनडे वर्ल्ड कप में वह न सिर्फ टीम इंडिया की फाइनल इलेवन में जगह
बनाएंगे बल्कि टीम के ट्रम्प कार्ड भी साबित होंगे।