नमन गर्ग
इन दिनों बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज रावल
पिंडी में खेली जा रही है। बांग्लादेश ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को अपने सामने टिकने ही नहीं दिया। पहला टेस्ट पाकिस्तान को 10 विकेट से हराने के बाद दूसरे टेस्ट में भी बांग्लादेश ने पाकिस्तान पर दबदबा बनाया।
फिलहाल दूसरे टेस्ट में बांग्लादेश को 140 रन चाहिए और अभी उनके 10 विकेट बाकी हैं। इस टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश ने आपस में 13 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें 12 टेस्ट मैच पाकिस्तान जीता था और एक मैच ड्रॉ हुआ था लेकिन बांग्लादेश ने सभी को हैरान करते हुए इस बार इतिहास बदल दिया। क्रिकेट विशेषज्ञ बांग्लादेश की इस जीत को बड़ा इसलिए भी मान रहे हैं क्योंकि यह जीत बांग्लादेश के बाहर आई है। बांग्लादेश ने अब अगला दौरा भारत का करना है जिसमें उसने भारत के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है। भारत भी अभी तक बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपराजित रहा है लेकिन बांग्लादेश के क्रिकेट का उभरना भारत के लिए चुनौती पूर्ण साबित हो