आर्यन कपूर
पहले मैच में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया को पुणे टेस्ट में वापसी करनी ही होगी। यह टेस्ट मैच भारत के लिए WTC के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। भारतीय टीम दूसरा टेस्ट जीतने में कामयाब होती है तो टीम पर बॉर्डर-गावस्कर में दबाव कम रहेगा लेकिन भारतीय बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल की फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है।
टीम इंडिया के लिए क्यों जरुरी हैं राहुल?
घरेलू मैदानों पर बार-बार फेल हो रहे केएल राहुल इस समय रनों की तलाश में हैं। ऐसे में उन्हें टीम मैनेजमेंट का भी भरपूर साथ मिल रहा है। टीम मैनेजमेंट भली-भांति समझता है कि राहुल किस दर्जे के खिलाड़ी हैं लेकिन उनके फॉर्म में ना होने के कारण लोअर ऑर्डर पर दबाव पड़ रहा है। ऐसे में कप्तान से लेकर कोच सभी राहुल पर मेहरबान दिखाई दे रहे हैं। बीते दिन प्रेस वार्ता में टीम के असिस्टेंट कोच रायन टेन डोएश्टे भी राहुल को टीम के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बता चुके हैं जिससे यह स्पष्ट तौर पर पता चलता है कि फिलहाल राहुल को ड्रॉप नहीं किया जाएगा लेकिन टीम चाहेगी कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज से पहले लय में आ जाएं।
सेना देशों में राहुल का शानदार प्रदर्शन
केएल राहुल भले ही भारतीय मैदानों पर टेस्ट क्रिकेट में उतना अच्छा प्रदर्शन ना कर पाए हों लेकिन भारत से बाहर उन्होंने कई मौकों पर टीम के लिए मुश्किल समय पर रन बनाए हैं। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसी स्थितियों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, ऐसी कंडीशन में भी राहुल ने सेंचुरी लगाई हैं। अगर वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले अपने पुराने रंग में आ जाते हैं तो यह भारत के लिए चैन की सांस लेने जैसा होगा। पर ऐसा नहीं होता तो टीम के मिडल ऑर्डर के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के सामने अगर राहुल फेल होते हैं तब भारतीय टीम को किसी दूसरे ऑप्शन की तरफ देखना होगा क्योंकि राहुल वनडे वर्ल्डकप के बाद से आउट ऑफ फॉर्म नजर आए हैं। उनके रन बनाने से जडेजा, अश्विन जैसे बल्लेबाजों का काम आसान हो जाएगा। इसके अलावा, ऊपरी क्रम से भी दबाव हटेगा।
ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि भारत पुणे के टर्निंग ट्रैक पर किस तरह का प्रदर्शन करता है। हालांकि, पिछले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाजों ने भारत का सिरदर्द बढ़ाया था और 17 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को बैकफुट पार ला दिया था।