आर्यन कपूर
बेंगलुरु टेस्ट के बाद पुणे टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजी स्ट्रगल करती दिख रही है। यह लगातार दूसरी बार है जब भारतीय बल्लेबाजों ने गुच्छे में अपने विकेट गंवाए। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी कुछ इसी तरह के दृश्य हमारे सामने आए थे। दूसरे टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों का कुछ यही हाल रहा।
लंच से पहले सभी बल्लेबाज पविलियन लौटे
दूसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से भारत के नाम रहा था लेकिन दूसरे दिन लंच तक ही मैच पूरी तरह न्यूज़ीलैंड के कब्जे में आ गया। पहले दिन वॉशिंगटन सुंदर और अश्विन ने सभी न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाजों के विकेट हासिल कर लिए थे। पहले दिन के स्टंप्स तक कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए थे। दूसरे दिन की शुरुआत में यशस्वी और गिल संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन उसके बाद कहानी पूरी तरह से बदल गई। गिल के आउट होने के बाद एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। यह लगातार दूसरी बार है जब भारतीय की बल्लेबाजी लड़खड़ाई हो। बेंगलुरु टेस्ट में भी ऋषभ पंत और सरफराज की साझेदारी टूटते ही पूरी टीम सस्ते में अपने विकेट खो बैठे।
पुणे के टर्निंग ट्रैक पर भारत की बल्लेबाजी स्ट्रगल करती दिखी। बल्लेबाजों का लगातार यह दूसरा निराशाजनक प्रदर्शन रहा। दूसरे दिन के पहले सेशन में भारत ने 6 विकेट खो दीं और दूसरा सेशन आते-आते भारतीय टीम ऑल-आउट हो गई। इसमें विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रवि अश्विन के विकेट शामिल थे। पिछले कुछ समय में भारत की बल्लेबाजी बार-बार लड़खड़ा रही है जो भारत के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं।
विराट कोहली खराब शॉट खेलकर हुए आउट
बेंगलुरु टेस्ट में 70 रन की पारी के बाद ऐसा माना जा रहा था कि विराट कोहली आने वाले टेस्ट मैचों में फॉर्म में नजर आएंगे। मिचेल सेंटनर की फ्लाइटेड गेंद पर विराट स्वीप लगाते हुए बोल्ड हो गए जबकि यह लो फुलटॉस गेंद थी। कोहली पुणे टेस्ट की पहली पारी में 9 गेंदों पर सिर्फ 1 रन ही बना पाए। भारत के 156 रन पर ऑल-आउट होने के साथ भारतीय टीम अब दबाव में है। न्यूज़ीलैंड दूसरी इनिंग में जितने भी रन बनाएगा, उसमें 103 रन की पहली पारी की बढ़त जुड़ जाएगी। चौथी पारी में चेज करना भारतीय टीम के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला।