यशोदा बहुगुणा
क्या आपने कभी किसी को प्रपोज़ किया है। शायद आपको इस बारे में सोचना
पड़े लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को
दर्शकों की अच्छी खासी तादात के दौरान प्रपोज़ किया जिससे लडकी हैरान रह
गई। लड़की मुस्कुराई और उसने भी इस रिश्ते के लिए हामी भर दी। बस फिर
क्या था, इस मैच के दौरान दो दिल एक हो गए।
देखते ही देखते ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी वहां पहुंच गए
और उन्होंने इन दोनो को बधाई दी। हम आपको याद दिला दें कि मैक्सवेल ने भी
एक भारतीय लड़की को कुछ साल पहले एक अलग अंदाज़ में प्रपोज़ किया था। यह
लड़की चेन्नई की थी और देखते ही देखते दोनों एक दूसरे के हो गए।
ग्लेन मैक्सवेल और विनी रामन की शादी पिछले साल भारतीय रीति-रिवाज के साथ
हुई थी। यह नज़ारा बिग बैश लीग के मैच के दौरान मेलबर्न स्टार्स और
मेलबर्न रेनिगेड्स के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला। इस मैच के
दौरान उन्होंने 15 गेंदों मे मैच का रुख बदला। ग्लेन मैक्सवेल ने 15
गेंदों का सामना करते हुए 213 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए।
मैच के बाद इस कपल को ग्लेन मैक्सवेल से मिलने का मौका मिला और ग्लेन
मैक्सवेल ने कपल के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। ग्लेन मैक्सवेल छोटे फॉर्मेट
के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। टेस्ट मैच भी खेलते हैं। पिछले दिनों वर्ल्ड
कप में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिताया
था। तब उन्होंने छठे नम्बर पर खेलते हुए डबल सेंचुरी बनाई थी। लडकी को
प्रपोज करने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। क्रिकेट मैच के समय
लड़के ने लड़की को घुटनों के बल बैठ कर रिंग देकर प्रपोज किया था। कपल का
यह विडियो देख कर लोगों ने काफी संख्या में कमेंट किए और बहुत लोगों ने
उनको बधाईयां भी दी।