आशीष मिश्रा
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स इस दौर के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। वह राजकोट में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे। वह यह कमाल करने वाले इंग्लैंड के 15वे खिलाड़ी होंगे। मौजूदा टीम में जो रूट और जेम्स एंडरसन भी उनसे पहले यह कमाल कर चुके हैं, जो राजकोट में तीसरे टेस्ट में नज़र आएंगे।
बेन स्टोक्स का प्रदर्शन कमाल का रहा है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए बहुत सी यादगार पारियां खेली हैं और कई बार टीम को अपने दम पर मैच जिताए हैं। उनके नाम कई रिकॉर्ड भी हैं। वह अभी तक टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ छठे विकेट के लिए अभी तक सबसे ज्यादा 399 रनों की साझेदारी निभाई है। उन्होंने 99 टेस्ट मैच में 9251 रन बनाए हैं और 197 विकेट झटके हैं। वह अभी तक 114 वनडे खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 3463 रन बनाए हैं और 74 विकेट हासिल किए हैं। टी20 में उन्होंने 43 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 585 रन बनाए हैं और 26 विकेट झटके हैं।
भारत से चल रही पांच मैचों की सीरीज के दोनों मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने 70 रन की पारी खेली थी जिसकी बदौलत टीम 246 का स्कोर तक पहुंच पाई थी। दूसरे मैच में वह पहली पारी में तीन रन से चूक गए थे। स्टोक्स अभी तक इस सीरीज मं गेंदबाजी करते नजर नहीं आए हैं। इसका बड़ा कारण उनके घुटने की इंजरी हो सकती है। तीसरे टेस्ट मैच में टॉम हार्टले के सीरीज से बाहर हो जाने की वजह से वह गेंदबाजी करते दिखाई दे सकते हैं।
बेन स्टोक्स से पहले ये खिलाड़ी हासिल कर चुके है यह मुकाम –
एम्स एंडरसन (184), स्टुअर्ट ब्रॉड (167), एलिएस्टर कुक (161), जो रूट (137), एलेक स्टीवर्ट (133), ग्राहम गूच (118), इयान बेल (118), डेविड गॉवर (117), माइकल एथरटन (115), कॉलिन काउड्रे (114), ज्योफ बॉयकॉट (108), केविन पीटरसन (104), इयान बॉथम (102), ग्राहम थोर्प (100), एंड्रयू स्ट्रॉस (100)
अभी तक इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी सचिन हैं। उन्होंने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 15921 से भी ज्यादा रन बनाए हैं और कुल 51 सेंचुरी और 68 सेंचुरी लगाई हैं।