बैक इंजरी उभरने से काइल जैमिसन करीब साल भर रहेंगे क्रिकेट से दूर

Date:

Share post:

आयुष राज

न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन फिर से बैक इंजरी के कारण टीम
से बाहर हो गए है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हैमिल्टन में जैमिसन पहले टेस्ट
में टीम का हिस्सा थे और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी और छह विकेट भी
लिए थे।

जेमीसन मैच में गेंदबाजी करते हुए अपनी पीठ से थोड़ा परेशान थे जिसके
कारण उनको दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया। दूसरे टेस्ट के दौरान
जैमिसन के चेकअप से पता चला कि पिछली बार पीठ में इंजरी हुई थी और इस बार
फ्रैक्चर होने से उन्हें और टीम को बड़ा झटका पहुंचा है। हुआ है।
उन्होंने कहा कि अब वह कम से कम एक साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।

काइल जैमिसन की इंजरी की वजह से अब वह आईपीएल और टी 20 विश्व कप में
हिस्सा नहीं ले पाएंगे। न्यूजीलैंड टीम के लिए अब मुश्किलें बढ़ जाएंगी
क्योंकि जैमिसन टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं और टी20 विश्व
कप में उनका रिप्लेसमेंट ढूंढना आसान नहीं होगा।

जैमिसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछली बार उन्होंने इंजरी के
कारण पीठ की सर्जरी करवानी पड़ी थी लेकिन इस बार वह कोई सर्जरी नहीं
कराएंगे। उन्होंने कहा कि इंजरी के कारण पिछले कुछ दिन उनके लिए काफी
मुश्किल रहे हैं और वह अपने परिवार, टीम, मेडिकल प्रोफेशनल्स और सपोर्ट
स्टाफ का धन्यवाद करते है क्योंकि इन सब लोगों ने उनका ऐसे कठिन समय में
काफी साथ दिया। जैमिसन ने कहा कि इंजरी का होना भी इस खेल का ही एक
हिस्सा है। उन्होने कहा कि उनकी उम्र अभी ज्यादा नहीं हुई है और उनके पास
अभी क्रिकेट खेलने के लिए बहुत दिन बचे हुए है।

जैमिसन ने कहा कि दोबारा वहीं इंजरी होने से शरीर से ज्यादा दिमाग पर
ज्यादा असर होता है। उन्होंने कहा कि शरीर को थोड़ा आराम देकर और देखभाल
करके दोबारा फिट किया जा सकता है यह उनके लिए आसान है लेकिन दिमागी तौर
पर यह आसान नहीं है क्योंकि उन्हें फिर से उन्हीं चीज़ो को झेलना होगा
जिसे वह थोड़े समय पहले झेल चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

आर अश्विन ने की रोहित के साथ यशस्वी के पारी की शुरुआत करने की पैरवी

अनीशा कुमारी बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल के...

शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ीं, जाएंगे जेल !

  हिमांक द्विवेदी  बांग्लादेश के ऑलरउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। पहले...

चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद सिराज खेलेंगे रणजी ट्रॉफी के अंतिम दो मैच 

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में न चुने जाने के बाद अब मोहम्मद सिराज घरेलू क्रिकेट में किस्मत...

रोहित और गंभीर के बीच सामने आया आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी सेलेक्शन पर टकराव

आयुषी सिंह आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारतीय क्रिकेट टीम का चयन एक बड़ा मुद्दा बन गया है। कप्तान रोहित शर्मा,...