आर्यन कपूर

घर पर न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम पर कई सवाल उठ रहे हैं। इन सवालों के खड़े होने का सबसे बड़ा कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम का रेड बॉल क्रिकेट में  लगातार खराब प्रदर्शन है। ऐसे में बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर के साथ छह घंटे तक सभी पहलुओं पर बात की है।

इन मुद्दों पर हुई बात  

घर पर 12 साल बाद सीरीज हारने के बाद से भारतीय टीम चर्चा के घेरे में है। सबसे ज्यादा बात गौतम गंभीर के कोचिंग के तरीके पर हो रही है। इन सब बातों को लेकर BCCI की 6 घंटे की मैराथन मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कप्तान रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर  के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद रहे। मीटिंग में मुंबई टेस्ट में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देने और बार-बार  टर्निंग ट्रैक पर फेल होने के बावजूद तीसरे टेस्ट के लिए उसी तरह की पिच देने पर सबसे ज्यादा बात हुई।

साथ ही गंभीर की कोचिंग शैली को अपनाने में कुछ खिलाड़ियों को परेशानी होना भी चर्चा का विषय रहा। इसके अलावा आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा को टीम में शामिल करने से बोर्ड के अंदर कुछ लोगों का सहमत न होना कुल मिलाकर इस लंबी मीटिंग का कारण बना। BCCI भविष्य में इस तरह के विवादों से बचने पर ध्यान दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम 10 और 11 नवम्बर को रवाना होगी। ऐसे में में बोर्ड ने अजित आगरकर और गौतम गंभीर को सभी समस्याओं का समाधान निकालने की सलाह दी है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत के लिए चुनौती   

भारत A की टीम ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच गंवा चुकी है। ऐसे में 22 नवम्बर से शुरू होने वाली सीरीज से पहले भारत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को ऑस्ट्रेलिया की कंडीशंस का जायजा लेने के लिए भारत A के दौरे पर बेचने का फैसला लिया गया था। केएल राहुल दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में फीके दिखे। ध्रुव जुरेल ने दोनों पारियों में हाफ सेंचुरी बनाई लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। ये दोनों खिलाड़ी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा होने वाले हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भी तलवार लटकी हुई है। कुल मिलाकर भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज काफी ज्यादा अहम होने वाली है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिहाज से भारत का बहुत कुछ दांव पर है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here