भारतीय टीम को दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के हाथों 6 विकेट से करारी हार मिली थी। अब सीरीज़ के तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को वापसी कर सीरीज जीतनी पड़ेगी। यह मुकाबला एक अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर आजतक एक भी मेन्स वनडे मैच नहीं खेला गया है। ऐसे में ब्रायन लारा की पिच पर किसे फायदा होगा, इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है।
ब्रायन लारा स्टेडियम वेस्टइंडीज के सबसे नए क्रिकेट मैदानों में से एक है। यह स्टेडियम पहली बार मेन्स वनडे क्रिकेट मैच की मेज़बानी करता हुआ नजर आएगा। इससे पहले इस मैदान पर एक टी-20 मैच खेला गया है जो कि साल 2022 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, जिसमें भारत को जीत मिली थी। 2007 में इस स्टेडियम का निर्माण हुआ था और यहां दर्शकों के बैठने की क्षमता कुल 15 हज़ार है।
इस मैदान पर एक टी-20 और 3 महिला वनडे मैच खेले गए है, जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 160 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 147 का रहा है। 3 मैचों में से 2 मैच चेज़ करने वाली टीम ने जीते है जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने टी-20 मैच में जीत हासिल की। उस मैच में भारत को जीत हासिल हुई थी जहां रोहित ने 64 रनों की पारी खेलकर टीम को 190 रनों का एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया था। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 8 विकेट के नुकसान पर कुल 122 रनों पर ढेर हो गई और भारत ने 68 रन से मैच जीत लिया। ऐसे में पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने में मुश्किल तो नहीं होगी और ये मैच स्पिनर्स के लिए काफी अच्छी रहेगी और भारतीय टीम को इससे फायदा हो सकता है। पहले टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी चुनने का फैसला ले सकती है।
मौसम : इस मैच के दौरान बारिश की संभावना 50 प्रतिशत जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, तापमान 24 डिग्री से लेकर अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेलसियस तक रह सकता है।