भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में खाता नहीं खोल पाए लेकिन इस मैच में उतरते ही एक बड़ा कीर्तिमान बनाया रोहित 150 टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। इनके किसी क्रिकेटर ने यह कारनामा नहीं किया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मैट में वापसी की थी।
रोहित शर्मा के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग हैं। पॉल स्टर्लिंग ने 134 टी20 इंटरनेशनल खेले इसके बाद तीसरे नंबर पर आयरलैंड के ही जॉर्ज डॉकरेल हैं। इस खिलाड़ी ने 128 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं। इस खिलाड़ी ने 124 टी20 इंटरनेशनल खेले। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के नाम 122 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले दर्ज हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में बांग्लादेश के महमुद्दलाह रियाज, पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज, न्यूजीलैंड के टिम साउथी, बांग्लादेश के शाकिब अल हसन जैसे नाम हैं। भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. अब तक भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने 116 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू साल 2010 में किया था।
महिला क्रिकेट में ये रिकॉर्ड पहले चार खिलाड़ी बना चुकीं हैं। भारत की हरमनप्रीत कौर दुनिया की पहली खिलाड़ी हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा 161 टी20 मैच खेले हैं। इसके बाद सुजी बेट्स, डैनी व्याट और एलिसा हीली हैं, जिन्होंने 150 से ज्यादा टी20 मैच खेली हैं।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू साल 2007 में किया था। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता था, रोहित शर्मा उस भारतीय टीम का हिस्सा थे। अब तक रोहित शर्मा 149 टी20 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 139.15 की स्ट्राइक रेट और 30.58 की एवरेज से 3853 रन बना चुके हैं। इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम चार सेंचुरी दर्ज हैं इसके अलावा 29 हाफ सेंचुरी भी है। टी20 में इनके नाम 35 गेंदों में सेंचुरी भी है जो एक समय का सबसे तेज सेंचुरी था टी20 इंटरनेशनल में ।