नमन गर्ग
भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। फील्डिंग, बैटिंग या बॉलिंग किसी मामले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है टीम इंडिया। 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होनी है, पहला टेस्ट मैच चेन्नई में खेला जाना है। भारतीय टीम ने पिछला टेस्ट मैच मार्च 2024 में खेला था। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट की तैयारी करने में टीम इंडिया कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, क्योंकि बांग्लादेश इस बार पूरे आत्मविश्वास के साथ पाकिस्तान का व्हाइट-वॉश करके भारत आ रहा है। भारतीय टीम की प्लेइंग XI को लेकर भी तरह-तरह की बातें सामने आ रही हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के सभी 16 खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले चेपॉक स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर पसीना बहाया। टीम के खिलाड़ियों ने 15 सितंबर को आराम के बाद अपने तीसरे प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। हेड कोच गौतम गंभीर, असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और बॉलिंग कोच मॉर्ने मोर्कल ने खिलाड़ियों की तैयारी पर अपनी पैनी नजर बनाए रखी। भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप चेन्नई की भरी गर्मी के बावजूद खिलाड़ियों की फील्डिंग प्रैक्टिस के प्रति उत्साह को देखकर प्रभावित थे। उन्होंने फील्डिंग की प्रैक्टिस भी जमकर करवाई, जिसमें कैच प्रैक्टिस के लिए दो ग्रुप भी बनाए। फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान रवींद्र जडेजा हमेशा की तरह सबसे फुर्तीले फील्डर नजर आए। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए बहुत अहम है।
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले 10 टेस्ट मैच खेलने हैं और इसमें से पांच टेस्ट मैच जीतना उनके लिए बहुत अहम है। प्रैक्टिस सेशन में बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली सबसे पहले पहुंचे और उनके पास वाले नेट में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल प्रैक्टिस कर रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भारत के प्रमुख स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ ज्यादा बल्लेबाजी की। उसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी आकर नेट में बैटिंग प्रैक्टिस की और रोहित शर्मा ने लेफ्ट आर्म थ्रो डाउन की भी प्रैक्टिस की क्योंकि उन्हें पता है वह थोड़ा लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के सामने शुरुआती ओवर में कमजोर साबित होते हैं इसलिए शरीफुल इस्लाम के खतरे से बचने के लिए उन्होंने जमकर पसीना बहा
या। मॉर्ने मोर्कल भी भारत के तेज गेंदबाजों के साथ काम करते हुए नजर आए जिसमें वह सबसे ज्यादा मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की गेंदबाजी पर काम करते हुए सबसे ज्यादा दिखाई दिए। अब भारतीय क्रिकेट फैंस यही उम्मीद रखते हैं कि खिलाड़ियों की शानदार तैयारी से वह मैदान में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिखाई देंगे।