अनीशा कुमारी
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-2 मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। इन्फार्म खिलाड़ी अभिषेक शर्मा इंजर्ड हो गए हैं। यह मैच शनिवार को शाम सात बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। अभिषेक के दूसरे टी20 में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। भारत के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच से पहले इंजर्ड हो गए हैं। पहले मैच के दौरान उनका टखना ट्विस्ट हो गया था।
वह प्रैक्टिस सेशन के समय कैचिंग ड्रिल कर रहे थे, इसी दौरान उनका टखना मुड़ गया जिसके बाद अभिषेक मैदान पर दर्द से काफी परेशान दिखे। टीम के फीजियो ने चेक किया, आराम करने के लिए उन्हें पविलियन ले गए। अभिषेक नेट्स में बल्लेबाजी करने के लिए वापस नहीं लौटे।
अभिषेक पहले टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ टॉप स्कोरर रहे थे। इस मैच में उन्होंने 34 गेंदों में 79 रन बनाए। उनके बल्ले से पांच चौके और आठ छक्के निकले थे। भारत ने 13 ओवर में ही 133 रनों का टारगेट पूरा कर लिया। भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत हासिल की।
अभिषेक शर्मा का इंजर्ड होना भारत के लिए एक बड़ा झटका है। सेलेक्टर्स ने इस सीरीज में सिर्फ दो ओपनर को ही चुना है। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा के अलावा 15 सदस्यीय टीम में कोई ओपनर नहीं है। ऐसे में अगर अभिषेक दूसरा टी20 नहीं खेलते हैं तो तिलक वर्मा को पारी की शुरुआत करनी पड़ सकती है। भारत के पास विकल्प में ध्रुव जुरेल भी है। हालांकि, जुरेल ने सिर्फ घरेलू क्रिकेट में पारी की शुरुआत की है। आईपीएल में ओपनिंग करते नहीं देखा गया है। ऐसा भी सम्भव है कि कप्तान सूर्य कुमार यादव ओपनिंग के लिए खुद को ही प्रमोट कर लें।
इस मैच में सबकी नजर मोहम्मद शमी की तरफ होगी। दरअसल शमी को पहले टी20 में खेलने का मौका नहीं मिला था। वह रिदम में आने के लिए प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहा रहे हैं। देखना होगा कि मोहम्मद शमी प्लेइंग XI का हिस्सा बनते हैं या नहीं।